Search

हजारीबाग: अटल स्मृति शतरंज प्रतियोगिता शुरू, 119 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

Hazaribagh: राज्य स्तरीय ओपन अटल स्मृति शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. मौलाना आजाद इंडोर स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य भर से 119 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसमें पांच वर्ष से लेकर 68 वर्ष के खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह शतरंज की बारीकियों और प्रतियोगिता में शामिल होने के फायदे बताए. इसे भी पढ़ें- 5">https://lagatar.in/5-students-will-go-abroad-for-higher-education-hemant-government-will-do-mou-with-britain-under-chevening-scholarship/">5

छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे विदेश, शेवनिंग स्कॉलरशिप के तहत हेमंत सरकार ब्रिटेन के साथ करेगी MOU
उन्होंने कहा कि खेल का मतलब है अंतिम समय तक धैर्य बनाए रखना और हारे हुए मैच को अपनी क्षमता और बुद्धि से अपने पक्ष में करना. कहा कि शतरंज संघ ने रिकार्ड 40 दिनों के अंदर यह दूसरा प्रतियोगिता का आयोजन किया है. बता दें कि बीते दिनों हजारीबाग में राज्य में पहली बार अखिल भारतीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. उसमें देश भर से खिलाड़ी आए थे. अटल प्रतियोगिता राज्य में तीसरी बार आयोजित की जा रही है. बताया जाता है कि सोमवार को विजयी खिलाडियों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- बिरसा">https://lagatar.in/ranchi-district-administration-will-plant-saplings-in-2000-acres-of-land-under-birsa-green-village-scheme/">बिरसा

हरित ग्राम योजना के तहत रांची जिला प्रशासन 2000 एकड़ जमीन में करेगा पौधारोपण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp