Hazaribagh : सोशल मीडिया में एक से बढ़कर एक लोक लुभावना ऑफर देखने को मिलते हैं. आलम यह है कि साइबर अपराधी आईपीएस अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे हैं. ऐसा ही कुछ माजरा हजारीबाग में घटा है. हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे का फर्जी प्रोफाइल बनाकर गाढ़ी कमाई लूटने की कोशिश की गई है. लेकिन जैसे ही हजारीबाग एसपी को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर यह जारी कर दिया कि यह सारा खेल साइबर अपराधी का है. कोई भी व्यक्ति इसके झांसे में नहीं पड़ें, नहीं तो पैसे डूब जाएंगे. वहीं उन्होंने अपील भी कि है जब भी कोई व्यक्ति पैसे की मांग करे, तो एक बार क्रॉस चेक अवश्य कर लें. कभी भी किसी भी लिंक को बिना सोचे समझे क्लिक न करें, नहीं तो साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-इंपैक्टः तिसरी में अनाज कटौती की शिकायत के बाद एमओ ने की जांच
एसपी मनोज रतन चोथे का सोशल मीडिया प्रोफाइल हैक
दरअसल हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे के सोशल मीडिया प्रोफाइल को हैक कर एक नया प्रोफाइल तैयार किया गया है. इसमें बताया गया कि उनके नजदीकी दोस्त सीआरपीएफ में बड़े पदाधिकारी हैं और उनका ट्रांसफर हो गया है. ऐसे में वे अपना सारा सामान सस्ते में बेचना चाहते हैं जो भी व्यक्ति सामान लेने को इच्छुक हैं, वह संपर्क कर सकते हैं.
दूसरी खबर
नियंत्रण में आया डायरिया, पीड़ितों की हालत में तेजी से सुधार
जंगली मशरूम खाकर चलंगा के ग्रामीण पड़े बीमार, मेडिकल टीम के दिखाई तत्परता
Vishnugarh : विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय से सटे चलंगा में फैली डायरिया नियंत्रण में है. इस गांव के एक दर्जन से ज्यादा लोग डायरिया से पीड़ित थे. सूचना मिलने पर विष्णुगढ़ सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह मेडिकल टीम के साथ डायरिया प्रभावित गांव पहुंचे. पीड़ितों को एंबुलेंस के जरिये लाकर सीएचसी में भर्ती किया गया. पीड़ितों में रिजनी देवी (45), अरुण कुमार (25), मनीष कुमार (10 ), धनेश्वरी देवी (30 ), चंपा देवी(30), माघी घटवार (60), दीपक घटवार (12), गांगो घटवार (60), मंजू देवी (45) तथा तुलसी घटवार (60) के हालात सामान्य नहीं थे. घटना चार दिन पहले की है. अब पीड़ितों की स्थिति में सुधार हो रहा है. डॉ सिंह ने बताया कि जंगली मशरूम खाने से सभी डायरिया की चपेट में आ गए थे. इस रोग से बचने के लिए गांव के कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया है. ग्रामीणों को उबला हुआ पानी ठंडा कर पीने की सलाह दी गई है. बासी खाना खाने से मना किया गया है. इसके अलावा कई और हिदायतें दी गई हैं. प्रभावित गांव मेडिकल टीम की निगरानी में है.
इसे भी पढ़ें-शुभम संदेश इंपैक्ट: सड़कों पर मवेशी छोड़ने वालों की खैर नहीं समेत लातेहार की कई खबरें
तीसरी खबर
मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अभियान, सीओ ने हाई स्कूल केरेडारी का किया दौरा
Keredari : केरेडारी प्रखंड के एसएस उच्च विद्यालय में गुरुवार को सीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने दौरा किया. वहां सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से मिलकर उन्होंने प्रपत्र 06 उपलब्ध कराया और 18 वर्ष पूरा होने वालों विद्यार्थियों को फॉर्म भराने का आग्रह किया.