Search

हजारीबाग: विश्व स्तनपान दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

Hazaribagh: जिला समाज कल्याण विभाग ने स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया. यह आयोजन स्तनपान को प्रोत्साहन देने के लिए व प्रसूताओं को नवजात बच्चों को प्रथम आहार के रूप में मां के दूध के लिए प्रेरित करने के लिए किया गया. इसमें 1 से 7 अगस्त तक ``कदम बढ़ाओ स्तनपान की ओर, शिक्षित करें और करें सहयोग" थीम पर स्तनपान सप्ताह का आयोजन हुआ. विभाग ने विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन कर विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिलाओं को इसकी महत्ता को लेकर जागरूक किया. इस दौरान माताओं को संपूर्ण स्तनपान कराने का तरीका व मां के दूध के फायदे के बारे में बताया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान स्तनपान को प्रोत्साहन देने के लिए जागरुकता गतिविधियों का आयोजन कर मां का दूध ही शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार का संदेश प्रचारित किया गया. उन्होंने कहा कि स्तनपान के बारे में आज भी काफी संख्या में माताओं में पर्याप्त जानकारी का अभाव देखा गया है. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/jdu-will-not-be-included-in-modi-cabinet-decision-on-rejection-of-demand-for-two-ministerial-posts/">मोदी

कैबिनेट में शामिल नहीं होगा JDU, दो मंत्री पद की मांग खारिज होने पर फैसला
इस कारण बच्चों को पर्याप्त मात्रा में मां का दूध नहीं मिल पाता है. इससे बच्चों मे कई प्रकार की समस्याएं होती हैं. विशेष रूप से कुपोषण जैसी घातक परेशानियां देखने को मिलती हैं जिन्हें स्तनपान को बढ़ावा देकर ही रोका जा सकता है. पदाधिकारी ने कहा कि मां का दूध शिशुओं का सर्वोत्तम एवं सम्पूर्ण आहार है. इसका कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है. इससे बच्चे और मां में भावनात्मक जुड़ाव पैदा होता है. इससे बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है. कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बीडीओ, सीडीपीओ, मुखिया, प्रमुख और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/many-leaders-including-pm-modi-congratulated-jagdeep-dhankhar-on-being-elected-vice-president/">उपराष्ट्रपति

चुने जाने पर जगदीप धनखड़ को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp