Search

हजारीबाग बनादाग रेलवे साइडिंग बना रणक्षेत्र, ईंट-पत्थर चले, आधा दर्जन घायल

Hazaribagh : सदर विधायक मनीष जायसवाल के समर्थकों और ग्रामीण रैयतों के बीच मंगलवार को झड़प हो गयी.इस घटना में कई घायल हुए हैं. इनका इलाज यहां शेख भिखारी मेडिकल में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार  हजारीबाग जिला अंतर्गत कटकमदाग प्रखंड के बानादाग साइडिंग का विरोध पिछले कई वर्षों से ग्रामीण कर रहे हैं. ग्रामीण इस बात को लेकर विरोध करते रहे हैं कि कोयले की ढुलाई की वजह से बानादाग साइडिंग इलाके में पड़ने वाले खोतों में धान की खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है. https://www.youtube.com/watch?v=a8yXq-jywuA

इसे भी पढ़ें -करीम">https://lagatar.in/e-waste-bin-inaugurated-at-karim-city-college/">करीम

सिटी कॉलेज में किया गया ई-वेस्ट बिन का उद्घाटन

विरोध ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया था

पिछले कई दिनों से इस विरोध ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया था. इसी क्रम में मंगलवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल प्रभावित क्षेत्र में एक किसान कार्यालय का उद्घाटन करने गए थे, जहां किसान अपनी बर्बाद फसलों के मुआवजा के लिए आवेदन कर सकते थे. इसी कार्यक्रम के लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल का काफिला बानादाग पहुंचा, तो चौक से भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर उन्हें कुसुंभा ले गए. यह देख साइडिंग से पीड़ित ग्रामीण और रैयत विधायक के पीछे पीछे कुसुंभा पहुंच गए. जब कुसुंभा गांव में सदर विधायक से ग्रामीणों ने अपील की कि हमारे बर्बाद धान की फसल का आकलन किया जाए तो उनके प्रतिनिधि ने साफ मना कर दिया, जिससे ग्रामीण और रैयतों ने सदर विधायक वापस जाओ, मनीष जायसवाल मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. इसे भी पढ़ें -कपाली">https://lagatar.in/police-probe-into-theft-of-thousands-from-womans-locked-house-in-kapali/">कपाली

में महिला के बंद घर से हजारों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

दोनों ओर से थाने में आवेदन

आरोप है कि इसी नारेबाजी के दौरान  सदर विधायक के समर्थकों ने भाजपा के झंडे में लगे बांस के डंडे को खींचा और ग्रामीण के साथ रैयतों की भी पिटाई कर दी. देखते ही देखते ईट पत्थर भी चलने लगे. इस मारपीट में चार  ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए. इसके बाद बानादाग प्रभावित किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कटकमदाग थाने में आवेदन दिया गया है, इधर दूसरा पक्ष सदर विधायक के समर्थकों ने भी कटकमदाग थाने में मारपीट को लेकर थाना प्रभारी को आवेदन सौंपा है.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp