Search

हजारीबाग: बरही पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Hazaribagh: बरही पुलिस ने सोमवार को तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कोर्ट के निर्देशानुसार गिरफ्तार वारंटियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. यह जानकारी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ललित कुमार ने प्रेस बयान जारी कर दी. गिरफ्तार अभियुक्त मे जी नंबर 329/08 के दो स्थायी वारंटी मो इशाक (55) व मो सलीम (59) हैं. दोनों ग्राम गुड़ियो के निवासी हैं. वहीं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 306/20 के अभियुक्त पटना रोड निवासी टिंकू केसरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. इसे भी पढ़ें-  भाजपा">https://lagatar.in/bjp-calls-kejriwal-the-main-conspirator-of-the-liquor-scam-in-delhi-manish-sisodias-new-name-is-money-shh/">भाजपा

ने केजरीवाल को दिल्ली में शराब घोटाले का Kingpin करार दिया, मनीष सिसोदिया का नया नाम मनी…श्श
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp