इस वर्ष होनेवाली थी शादी, परिवार का था एकमात्र कमाऊ सदस्य पूर्व विधायक ने परिजनों को दिलाया ढांढ़स, हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन Barhi : बरही के बसरिया पंचमाधव पंचायत के धुरगड़ही निवासी 22 वर्षीय युवक मुकेश यादव का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. वह छोटन यादव का पुत्र था. पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव ने बताया कि मृतक आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में हाइवा चालक के रूप में पिछले कई वर्षों से काम कर रहा था. एक दिन पूर्व विजयवाड़ा में ही हाइवा की दूसरी गाड़ी से टक्कर होने से युवक की मौत हो गई थी. वह परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. मृतक के घर में उसके वृद्ध मां-बाप और एक छोटी बहन व एक भाई है. इस वर्ष ही उसकी शादी होने वाली थी. इसे भी पढ़ें :
चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-elderly-man-dies-after-being-hit-by-train-dead-body-found-on-railway-track/">चाकुलिया
: ट्रेन के चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव हाइवा चालक था मुकेश यादव, सड़क हादसे में हुई मौत
जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. साथ ही अंतिम क्रिया में भी भाग लिया. परिजनों को दिलासा देते हुए हर संभव सहायता करने की बात कही. साथ ही मृतात्मा की शांति हेतु ईश्वर से कामना किया. इस दुखद घड़ी में पूर्व विधायक के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, कामेश्वर दास, सुधीर यादव, नागेश्वर रजक, मनोज राणा, सिकंदर यादव सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :
हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-welcome-to-the-newly-appointed-congress-block-presidents/">हजारीबाग
: नवनियुक्त कांग्रेस प्रखंड अध्यक्षों का स्वागत [wpse_comments_template]
Leave a Comment