Hazaribagh: गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बीएड सत्र 2020-22 के प्रशिक्षुओं ने पौधरोपण किया. यह कार्यक्रम हाईस्कूल बभनबै में हुआ. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने कहा कि पेड़-पौधे धरा के आभूषण हैं. उनकी रक्षा अत्यंत आवश्यक है. उनके बिना जीव-जंतुओं का जीवित रहना असंभव है. इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए. यह कार्यक्रम वन महोत्सव के अंतर्गत चलाया गया. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-released-old-video-of-mamta-partha-chatterjee-and-arpita-mukherjee-asked-what-is-this-relationship-called/">भाजपा
ने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है? मौके पर विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ प्रमोद प्रसाद ने कहा कि विज्ञान विषय को सही तरीके से समझने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी काफी महत्वपूर्ण होती है. हमें विज्ञान प्रदर्शनी का स्वागत करना चाहिए. इसे स्कूलों और कॉलेजों के प्रदर्शनी में इसे शामिल करना चाहिए. ऐसे विज्ञान प्रदर्शनी से विद्यार्थियों को काफी फायदा होता है. उन्हें अपनी योग्यता का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है. साथ ही दूसरों को समझने में मदद मिलती है. इसे भी पढ़ें- शिक्षा">https://lagatar.in/mamtas-minister-partha-chatterjee-arrested-by-ed-in-education-recruitment-scam-arpita-mukherjee-also-in-custody/">शिक्षा
भर्ती घोटाला मामले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार किया, अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में [wpse_comments_template]
हजारीबाग: टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने लगाये पौधे, दिये हरियाली के संदेश

Leave a Comment