Search

हजारीबाग: रानी सती मंदिर में 25 अगस्त से भादी महोत्सव, तैयारी पूरी

Hazaribagh: शहर के मालवीय मार्ग स्थित रानी सती मंदिर प्रबंधन ने शनिवार को भादी महोत्सव को लेकर जानकारी दी. उन्होंने तीन दिवसीय भादी महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को बड़े ही धूमधाम से भादी महोत्सव मनाया जाएगा. महोत्सव के दौरान दादी जी को 40 महिलाएं 51 किलो का सवामणि का भोग चढ़ाएंगी. 25 अगस्त को मंदिर परिसर मे दादी मेहंदी उत्सव, भजन व होजी का आयोजन किया जाएगा. 26 अगस्त की सुबह 9 बजे मंदिर परिसर में पहली बार नृत्य नाटिका के बीच भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा. इसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक सुमित शर्मा उर्फ सोनू दादी के नाम भजन प्रस्तुत करेंगे. इसमें कई महिला एवं पुरुष शामिल होंगे. यह जानकारी मंदिर प्रबंधन ने दी. इसे भी पढ़ें- बड़ी">https://lagatar.in/big-news-hearing-in-hemant-sorens-case-completed-in-eci-waiting-for-verdict/">बड़ी

खबर : ECI में हेमंत सोरेन के मामले में सुनवाई पूरी, फैसले का इंतजार वहीं 27 अगस्त की सुबह 5 बजे महाआरती के बाद दादी जी की पूजा-अर्चना की जाएगी. वहीं देर शाम तेरा सुहागन महिलाओं की ओर से भव्य महाआरती के साथ तीन दिवसीय दादी उत्सव संपन्न होगा. मौके पर दादी भक्तों ने कहा कि पिछले दो वर्षों से कोरोना की महामारी को लेकर सब कुछ अस्त-व्यस्त था. दादी के आशीर्वाद से इस वर्ष भादी महोत्सव कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा. महिलाएं कार्यक्रम को लेकर अति उत्साहित नजर आ रही हैं. कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने अपनी महिला मंडलों के साथ तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर तैयारी में जुट चुकी हैं. इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/tejashwi-yadav-on-the-footsteps-of-chief-minister-hemant-soren-tweeted-and-wrote/">मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन के नक्शे कदम पर तेजस्वी यादव, ट्वीट कर लिखा…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp