Barkatha : बरही-धनबाद जीटी रोड स्थित सूर्यकुण्ड नदी पुल के पास बाइक सवार 30 फीट नीचे नदी में जा गिरा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार विक्रम कुमार, ग्राम बोंगाबाद थाना मांडू रामगढ़ जिला का रहने वाला था. वह असंतुलित होकर बाइक के साथ पुल के नीचे जा गिरा. दुर्घटना की सूचना पर गोरहर थाना पुलिस और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र पांडेय मौके पर पहुंचे. घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा भेजा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसे भी पढ़ें :रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-police-of-five-states-will-coordinate-and-take-action-against-naxalites-and-criminal-gangs/">रांचीः
पांच राज्यों की पुलिस समन्वय बनाकर नक्सल और आपराधिक गिरोह के खिलाफ करेगी कार्रवाई [wpse_comments_template]
हजारीबाग : पुल से 30 फीट नीचे नदी में गिरा बाइक सवार, इलाज के दौरान मौत

Leave a Comment