हजारीबाग : बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी चार गोली, हालत गंभीर

Hazaribagh : बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. यह घटना गुरुवार की रात बरकट्ठा गोरहर थाना क्षेत्र स्थित बंडासिंघा शिवमंदिर के पास हुई है. जहां तीन अपराधियों ने अनूप यादव को गोली मार दी. युवक को चार गोली लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक शिवमंदिर के निकट एक गुमटी में बैठा था. तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग आये और उस पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चलायीं. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों मौके से फरार हो गये. सरस्वती पूजा के दौरान छेड़छाड़ का किया था विरोध : युवक के पिता ने बताया है कि सरस्वती पूजा के दौरान छेड़छाड़ का बेटे अनूप यादव ने विरोध किया था. इसी बात पर उसे मारने की धमकी दी गयी थी. यह घटना उसी विवाद से जुड़ा लग रहा है. जिस पर अनूप यादव को गोली मारने का आरोप लगा है, वह पूर्व में किसी आपराधिक मामले में रांची जेल से बाहर निकला है.
Leave a Comment