आदर्श फाउंडेशन के सर्वे में 23 बिरहोरों को नहीं मिला है आधार कार्ड Hazaribagh: हजारीबाग के
चौपारण स्थित रामपुर पंचायत की बिरहोर कॉलोनी
नावागढ़ और वृंदा में दर्जनों बिरहोर आज भी
आधारकार्ड के अभाव में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित
हैं. आदर्श फाउंडेशन ने रामपुर में डोर-टू-डोर सर्वे कर 23 ऐसे बिरहोरों की सूची तैयार की है, जिनका आधार कार्ड नहीं बना
है. उनकी उम्र 14 से 37 साल के बीच
है. आदर्श फाउंडेशन की पहल पर बीडीओ ने कुछ बिरहोरों का
आधारकार्ड पंजीकरण के लिए विशेष शिविर लगाया था, लेकिन 60 फीसदी से ज्यादा आवेदकों का
आधारकार्ड रिजेक्ट हो चुका
है. आदर्श फाउंडेशन के सचिव सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि
आधारकार्ड के अभाव में बिरहोर आज भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित
हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से बिरहोर कॉलोनियों में
आधारकार्ड पंजीकरण के लिए विशेष शिविर लगाने की मांग की
है. 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Untitled-1-53.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-committee-members-of-fmm-department-submitted-memorandum-to-the-president-of-tata-workers-union/">जमशेदपुर
: एफएमएम विभाग के कमिटी मेंबरों ने टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन [wpse_comments_template]
Leave a Comment