Hazaribagh: अमौली अपूर्वा मध्य विद्यालय बहेरा में गुरुवार को गोस्वामी तुलसीदास की 525वीं जयंती मनाई गई. विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमचंद राम ने गोस्वामी तुलसीदास की जीवनी पर बच्चों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस अवसर पर 220 बच्चों को नवभारत जागृति केन्द्र की ओर से भोजन कराया गया. बच्चों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया. तुलसीदास के बारे में जानकर बच्चों ने अपना ज्ञान बढ़ाया. बता दें कि इस स्कूल का संचालन नवभारत जागृति केन्द्र बहेरा चौपारण की ओर से किया जाता है. इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/breaking-high-court-bans-promotion-in-the-state-know-the-whole-matter/">BREAKING
: हाईकोर्ट ने राज्य में प्रमोशन पर लगायी रोक, जानें पूरा मामला कार्यक्रम को सफल बनाने में नवभारत जागृति केन्द्र बहेरा चौपारण के शाखा प्रबंधक वीरेंद्र सिन्हा, विद्यालय के शिक्षक राम लखन प्रजापति, चेतलाल कुमार, शिक्षिका सोनम कुमारी, बृजनंदन सिंह, बेचन गिरि, नागेन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, निरंजन यादव, नारायण रजक, नवरत्न पांडेय आदि का सहयोग रहा. इसे भी पढ़ें- नेशनल">https://lagatar.in/national-herald-case-congresss-anger-on-the-seventh-sky-said-rahul-do-whatever-you-have-to-do-we-are-not-afraid-of-narendra-modi/">नेशनल
हेराल्ड केस : कांग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर, बोले राहुल, जो करना है कर लो…हम नरेंद्र मोदी से डरने वाले नहीं हैं [wpse_comments_template]
हजारीबाग: विद्यालय में मनाई गई गोस्वामी तुलसीदास की जयंती

Leave a Comment