Hazaribag : धर्म परिवर्तन कराने के लिए डराने धमकाने और सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक कराने की घटना की भाजपा नेता ने विरोध किया है. पूर्व मंत्री मनोज कुमार यादव और भाजपा ओबीसी मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. दोनों नेताओं ने घटना की विस्तृत जानकारी ली और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इस संबंध में भाजपा नेता उच्च अधिकारियों से बात करेंगे.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग: बारिश से किसानों के चेहरे खिले, आमलोग परेशान
क्या है पूरा मामला
हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के सिरमा गांव में एक समुदाय विशेष के युवकों ने घर में घुसकर नाबालिग लड़की के साथ-साथ उसकी बहन और विधवा मां को धमकाया. साथ ही अभद्र व्यवहार किया. उठक-बैठक करवाने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. फिर उल्टे थाना में केस भी कर दिया. इस मामले को लेकर पीड़िता ने हजारीबाग के बड़कागांव थाने में आवेदन दिया है.. विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि बीते 10 अगस्त की रात्रि उसकी बड़ी बहन खाना बना रही थी. इसी बीच कुछ लोग दरवाजा खुलवाकर घर में जबरन घुस गए और उसकी बहन को जमीन पर पटक कर गर्दन दबाने लगाने लगे. उसके बाद जब आवाज सुन वह बहन बचाने गई, तो युवकों ने उसे भी जमीन पर पटक दिया और जान से मारने की कोशिश की. युवक ने गाली देते हुए कहा कि तुम लोगों का पूजा-पाठ बंद करा दिया जाएगा. पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि मुखिया के बेटे का कहना है कि हम पंच हैं, हमारी हुकूमत चलेगी, जैसे चाहेंगे, वैसा करना होगा. मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. मुख्य आरोपी अभीतक फरार है.
इसे भी पढ़ें-बोकारो: बिलकिस बानो मामले को लेकर माले ने जताया विरोध, दोषियों की रिहाई पर जताई आपत्ति