Search

हजारीबाग: भाजपाइयों ने फूंका सीएम का पुतला

Hazaribagh: भाजपा ने सोमवार को पुतला दहन कार्यक्रम किया. भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में झंडा चौक पर भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान सीएम ने तिरंगे को अपमानित करने का काम किया. कहा कि इस तिरंगे को पूरा देश नमन करता है. इसी तिरंगे के लिए करोड़ों देशभक्तों ने अपना बलिदान दिया. आज उस तिरंगे के अपमान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला दहन करने का कार्य किया. इसे भी पढ़ें– आज">https://lagatar.in/cant-criticize-pm-modi-today-danger-of-going-to-jail-said-former-supreme-court-judge/">आज

पीएम मोदी की आलोचना नहीं कर सकते, जेल जाने का खतरा, बोले, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, कानून मंत्री बरसे
मौके पर केपी ओझा, प्रदीप पांडेय, भैया अभिमन्यु प्रसाद, मनमीत अकेला, बिनोद भगत, अजीत चंद्रवंशी, नवीन रंजन दूबे, तनवीर अहमद, महेंद्र ठाकुर, मीरा मेहता, बबन गुप्ता, कृष्णा सिन्हा, भरत भूषण पांडे, विनोद साहू, सुमन कुमार पप्पू, अविनाश कुमार सोनू, संतोष गुप्ता, अविनाश भारद्वाज, धनेश्वर पटेल, विशेषांक वर्मा, मिट्ठू राम, कुलदीप कृष्णा, आनंद सिंह, कुंवर मनोज सिंह, शैलेश चंद्रवंशी और चंद्रशेखर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– सदर">https://lagatar.in/155-security-personnel-removed-from-sadar-hospital-appealed-to-cm-hemant-said-put-the-government-back-to-work/">सदर

अस्पताल से हटाये गये 155 सुरक्षाकर्मियों ने सीएम हेमंत से लगायी गुहार, कहा- काम पर वापस रख लीजिए सरकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp