Hazaribagh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ मामले को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने हजारीबाग के छठ तलाब से जन आक्रोश मशाल जुलूस निकाला. जो इंद्रपुरी चौक पर जाकर समाप्त हुआ. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री विवेकानंद सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पूरी तरह अस्वीकार्य, अक्षम्य और हैरान करने वाली है. यह कहने की जरूरत नहीं है कि वे और ताकतवर और लोकप्रिय होकर उभरेंगे. हर दिन अपनी ओछी राजनीति का एक नया उदाहरण पेश करने वाली कांग्रेस का यह स्तरहीन प्रयास मोदी जी को नहीं पंजाब के विकास रथ को रोकने का प्रयास है. इसे भी पढ़ें- भारत">https://lagatar.in/bharat-biotech-told-do-not-feed-paracetamol-and-painkiller-to-children-after-taking-vaccine/">भारत
बायोटेक ने बताया, वैक्सीन लेने के बाद बच्चों को नहीं खिलाएं पैरासिटामोल और पेनकिलर उन्होंने कहा कि स्थिति की गंभीरता को इसी से समझा जा सकता है कि प्रधानमंत्री को यह कहना पड़ा कि चन्नी जी को धन्यवाद देना कि हम ज़िंदा लौट आए. मौके पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विकास सिन्हा ने कहा कि भारतवर्ष की तमाम जनता के लिए बुधवार का वह समय जिस वक्त भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पंजाब सरकार सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया, वह दिन और समय काले अक्षरों से लिखा जाएगा. मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुदेश चंद्रवंशी, बटेश्वर मेहता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील मेहता, दामोदर सिंह और भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष सोनी समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- सुरक्षा">https://lagatar.in/modi-meets-kovind-over-security-lapse-president-expresses-concern/">सुरक्षा
में चूक पर कोविंद से मिले मोदी, राष्ट्रपति ने जतायी चिंता [wpse_comments_template]
हजारीबाग: भाजयुमो ने मशाल जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

Leave a Comment