Search

हजारीबाग: प्रखंडवार अभिभावक-शिक्षक बैठक की तिथि तय

Hazaribagh: राज्य परियोजना निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर हजारीबाग जिले में प्रखंडवार अभिभावक-शिक्षक बैठक की तिथि निर्धारित कर दी गई है. इसके अनुसार सदर, दारू, टाटीझरिया, विष्णुगढ़ में 22 अगस्त, केरेडारी, बड़कागांव, चुरचू, डाड़ी में 23 अगस्त, इचाक, पदमा, बरही में 24 अगस्त, बरकट्ठा, चलकुशा, चौपारण में 25 अगस्त व कटकमसांडी व कटकमदाग में 26 अगस्त को अभिभावक-शिक्षक की  बैठक होगी. बता दें कि सरकारी स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के माता पिता और अभिभावकों को बच्चों के शिक्षा से जोड़ने, उन्हें संवेदनशील बनाने व लर्निंग गैप को कम करने के लिए विद्यालय स्तर पर अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर बैठक की तिथि तय की गई है. बैठक में विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति, छात्रों में लर्निंग गैप को पाटना, अभिभावक शिक्षक सहयोग का समर्थन, माध्यमिक एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक पाठ्यक्रम की जानकारी, परीक्षाओं में बच्चों के प्रदर्शन के बारे में बताना और शिक्षा में माता पिता की भागीदारी का समर्थन करना रहेगा. इसे भी पढ़ें- CM">https://lagatar.in/fake-twitter-account-created-in-the-name-of-kalpana-soren-wife-of-cm-hemant-soren-complaint-filed/">CM

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से बनाया फर्जी ट्विटर अकाउंट, शिकायत दर्ज
जानकारी के अनुसार सभी बैठक विद्यालय अवधि में 10:30 से 1:30 बजे के बीच आयोजित होगी. इस दौरान स्थानीय अतिथियों को आमंत्रित करने, उनके अभिभाषण, बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति, खेल कूद, अभिभावकों के विचारों और सुझावों पर विचार विमर्श कर स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण के लिए साझा रणनीति तैयार करने का प्रयास किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- 5">https://lagatar.in/5-students-will-go-abroad-for-higher-education-hemant-government-will-do-mou-with-britain-under-chevening-scholarship/">5

छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे विदेश, शेवनिंग स्कॉलरशिप के तहत हेमंत सरकार ब्रिटेन के साथ करेगी MOU
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp