हजारीबाग : संदिग्ध अवस्था में दो युवकों के शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Hazaribagh : जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र स्थित झील परिसर में शनिवार को दो युवकों के शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किये गये हैं. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. घटना के संबंध में आशंका जतायी जा रही है कि देर रात सड़क दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हुई होगी. समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण दोनों की जान चली गयी. हालांकि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने की कोशिश कर रही है, ताकि घटना को लेकर जानकारी मिल सके. सुबह में जब लोग झील पर पहुंचे तो दोनों युवकों के शव को सड़क किनारे पड़ा देखा. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. मृत दोनों युवकों की पहचान कर ली गयी है. एक हजारीबाग के हरिनगर और दूसरा गिद्दी का रहने वाला है और दोनों का नाम विशाल ही है.
Leave a Comment