नशामुक्ति के लिए सभी लोगों को एकजुट होने का आह्वान
बैठक में अलफलाह कमेटी के संस्थापक सदस्य सैयद इबनुल हसन व वयोवृद्ध संस्थापक सदस्य अब्दुल कुद्दूस ने कहा कि नशामुक्ति के लिए सभी को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि समाज, स्वास्थ्य विभाग व वार्ड पार्षदों के साथ स्वयं सेवी संस्थाओं को भी इसमें जोड़ा जाना चाहिए, ताकि इसके अच्छे परिणाम सामने आ सकें. सुल्तान-उल-हिंद मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल वाहिद मिस्बाही ने नशा मुक्ति अभियान में बढ़-चढ़कर आमजनों को भागीदार बनने की अपील की. वहीं नशाखोरी में लिप्त बच्चों व उनके माता-पिता व अभिभावकों से मिलकर उनकी काउंसिलिंग के लिए आवश्यक कदम उठाने की गुजारिश की गई. वार्ड नंबर 21 के वार्ड पार्षद टिंकू खान ने कहा कि नकारात्मक मानसिकता से बाहर आने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा करने की आवश्यकता है. ड्रग पेडलर्स से सख्ती से पेश आने की जरूरत है. सभी ने मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ाने की बात कही.ड्रग्स कमिटियों के गठन का निर्णय
बताया गया कि ड्रग्स कमिटियों का गठन किया जाएगा, जिसमें संबंधित अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ उस क्षेत्र के प्रमुख पुरूषों व महिलाओं को भी सदस्य बनाया जाएगा. अलफलाह कमेटी के सचिव शाहिद कमाल ने कहा कि सभी मस्जिद के इमामों को भी इस अभियान का सहभागी बनाया जाए, ताकि साप्ताहिक जुम्मा के खुत्बा में लोगों को नशाखोरी के दुष्प्रभाव से अवगत कराया जाए ताकि मोहल्ले का माहौल अच्छा बने. उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मोहल्ले में आने वाले हर अजनबी युवक पर निगाह रखी जाए. उनसे पूछताछ कर जागरूक शहरवासी का परिचय दिया जाए. मोहल्ला के जागरूक निवासी निजाम ने बताया कि सभी लोग नशाखोरी में लिप्त जवानों एवं बच्चों को पहचानने के बावजूद व्यक्तिगत रूप से उनको या उनके परिवारों को कहने से कतराते हैं. इसके लिए आवश्यक है कि समूह एवं जत्था में जाकर इसके लिए बातचीत की जाए. अलफलाह कमिटी के उपाध्यक्ष वकार अहमद ने नशाखोरी के अड्डों की पहचान करने व समय-समय पर उन अड्डों पर जत्था बनाकर जाने की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक में सैयद जिया ने अपने अनुभव साझा किए.कोई भी धर्म नशाखोरी की इजाजत नहीं देता : अरविंद सिंह
लोहसिंघना थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने कहा कि कोई भी धर्म नशाखोरी की इजाजत नहीं देता है. पवित्र कुरान में भी नशा के हराम होने की बात कही गई है. हमें अपने देश के नौजवानों को नशाखोरी से बचाने की आवश्यकता है. इसके लिए धार्मिक, सामाजिक एवं व्यक्तिगत रूप से कदम उठाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पुलिस व प्रशासन की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेवारी है. युवाओं को नशे की लत से रोकने के लिए समाज के सभी वर्गों को सामूहिक जिम्मेवारी निभानी होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए कॉलोनियों व मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाने होंगे. साथ ही यह भी जानना होगा कि ड्रग्स की बुराइयों को जानने के बाद भी ड्रग्स लेने वाले व्यक्ति इसकी ओर क्यों बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा जो मेडिकल स्टोर या ड्रग पैडलर्स ड्रग्स बेच रहे हैं, उसकी शिकायत आने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. धन्यवाद ज्ञापन बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त डीजीएम अमीनुल्लाह खान ने दिया. बैठक में मुजाहिद हुसैन, समाजसेवी सबा करीम, जिया खान, तौकीर खान, सैयद मजहर हसन, सैयद आफताब आलम, मोहम्मद साजिद और पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर सैयद मोहम्मद कैसर सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-released-old-video-of-mamta-partha-chatterjee-and-arpita-mukherjee-asked-what-is-this-relationship-called/">भाजपाने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है? [wpse_comments_template]

Leave a Comment