https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-22-1.jpg">
class="alignnone size-full wp-image-1013192" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-22-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
हजारीबाग : कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को दी गयी अंतिम विदाई, उमड़ी भीड़, शहर गमगीन

Ranchi : जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में शहीद हुए कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को हजारीबाग में अंतिम विदाई दी गयी. कैप्टन करमजीत के पैतृक आवास से मुक्तिधाम तक अंतिम सम्मान यात्रा निकली, जिसमें पूरा शहर उमड़ पड़ा. लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर फूलों की बारिश की और `भारत माता की जय` के नारे लगाये. अंतिम सम्मान यात्रा के दौरान शहर के प्रतिष्ठान बंद रहे. रास्ते भर समाज के हर तबके के लोगों ने वीर शहीद को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
Leave a Comment