Search

हजारीबाग : खड़ी ट्रक में घुसी कार, एक की मौत, 2 लोग घायल

Hazaribagh : जिले के टाटीझरिया स्थित लाइन होटल के पास शनिवार सुबह  हादसा हो गया है. सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में चतरा से आर रही अनियंत्रित कार घुस गयी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पढ़ें - ग्लोबल">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-due-to-global-factors-funds-decreased-by-10-469-billion-in-two-weeks/">ग्लोबल

फैक्टर्स के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में आयी कमी, दो सप्ताह में 10.469 बिलियन डॉलर घटा कोष
इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-crisis-uddhav-thackeray-bluntly-no-relationship-with-those-who-made-personal-attacks-on-my-family-lashed-out-at-bjp/">महाराष्ट्र

संकट : उद्धव ठाकरे की दो टूक, मेरे परिवार पर व्यक्तिगत हमले करने वालों के साथ अब रिश्ता नहीं, भाजपा पर बरसे

झाड़- फूंक कराने जा रहे थे

बताया जा रहा है कि प्रयाग पांडे के परिवार का एक सदस्य बीमार था. उसको लेकर परिवार वाले झाड़-फूंक कराने जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित कार ट्रक के अंदर घुस गयी थी. जिससे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-30-new-patients-were-found-in-24-hours-the-number-of-active-patients-in-the-state-increased-to-177/">Corona

Update : 24 घंटे में मिले 30 नये मरीज, राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 177 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp