Hazaribagh: गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत बढ़ी है, वहीं बिजली चोरी भी बढ़ रही है. इसे रोकने के लिए बिजली विभाग छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें दस लोगों पर केस दर्ज किया गया. मामला गोरहर थाना क्षेत्र का है. अभियान के तहत बिजली चोरी के मामले में दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई. दर्ज मामले में भीम मंडल, फरीद अंसारी दोनों बनवारी निवासी, शेषनाथ सिंह पिता लक्ष्मी सिंह बरवा टोला, तुर्कडीहा, रामेश्वर साव, कृष्णा ठाकुर, मंजू देवी पति कन्हाई ठाकुर, राजकुमार ठाकुर पिता चूटु ठाकुर, निर्मल देवी पति ब्रह्मदेव ठाकुर, चिंता देवी पति विशेश्वर ठाकुर, द्वारिका ठाकुर सभी नावाडीह निवासी शामिल हैं.
इन लोगों पर कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद ने अवैध रूप से बिजली चोरी करने को लेकर गोरहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि व्यवसाय के लिए उपभोक्ताओं को अलग से कनेक्शन लेना होगा. छापामारी दल में सहायक विद्युत अभियंता सत्यनारायण भोक्ता समेत अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप से भारी तबाही, ऊंची इमारतें जमींदोज, हजारों के मरने की आशंका