Hazaribagh: केंद्रीय सरना समिति हजारीबाग की रविवार को बैठक हुई. बैठक में समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें महेंद्र बेक को अध्यक्ष और सुनील लकड़ा को सचिव चुना गया. वहीं उपाध्यक्ष प्रीतम उरांव, महेंद्र टोप्पो, फुलवा कच्छप और सरोज कुमार लकड़ा को चुना गया. उपसचिव पानु उरांव, कोषाध्यक्ष जीतवाहन भगत और उपकोषाध्यक्ष सुनीता तिर्की को चुना गया. कार्यकारिणी सदस्य प्रेम कच्छप, बिरसी तिर्की, झरियो कच्छप और बिरसा मुंडा को चुना गया. बतौर संरक्षक रतन केरकेट्टा, जगन कच्छप, दिलीप तिर्की, बंधन एक्का और कृपाल कच्छप बने. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-worship-ramlala-virajman-this-evening-ayodhya-will-be-lit-with-18-lakh-lamps/">पीएम
मोदी आज शाम रामलला विराजमान की पूजा-अर्चना करेंगे, 18 लाख दीयों से जगमगायेगी अयोध्या [wpse_comments_template]
हजारीबाग: केंद्रीय सरना समिति की बैठक, महेंद्र बेक बने अध्यक्ष

Leave a Comment