Hazaribagh : हजारीबाग शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो महिलाओं से चैन छीन कर उचक्के फरार हो गए. एक घटना लोहसिंगना रोड पर मॉर्निंग वॉक के दौरान घटी. नेशनल पब्लिक स्कूल की शिक्षिका शिवपुरी निवासी सरिता देवी को चाकू का भय दिखाकर उनके गले का चेन छीन कर दो उचक्के बाइक से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें :एनटीपीसी के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण, कहा- कंपनी सुधारे अपना रवैया, नहीं तो बंद कराएंगे काम
थाना में प्राथमिकी दर्ज
दूसरी घटना लाखे मजार के पास हुई. दारू थाना क्षेत्र की रहनेवाली पिंकी कुमारी बाबू गांव से कोचिंग कर नूतन नगर अपने किराए के मकान में जा रही थी. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो उचक्कों में एक ने झपट्टा मार उनके गले से चेन छिन ली. जब तक कुछ समझ में आता उचक्के फरार हो गए. दोनों भुक्तभोगी महिलाओं ने संबंधित थाने में इस बाबत प्राथमिकी कराई है. लोहसिंगना और मुफस्सिल थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें :धनबाद: कुत्ता के काटने का मामला बढ़ा, अप्रैल में 2484 लोगों को लगा एंटी रैबीज