चंद्रदेव शर्मा सिंगापुर में 12 वर्षों से चला रहे कई रेस्टोरेंट अपने पैतृक गांव में भी फैला रहे शिक्षा की अलख इंदौर में आयोजित सम्मेलन में 70 देशों के 3500 से अधिक प्रवासी भारतीय ले रहे भाग Amarnath Pathak Hazaribagh : प्रवासी भारतीय सम्मेलन में चुरचू के चंद्रदेव शर्मा हजारीबाग समेत झारखंड को गौरवान्वित कर रहे हैं. वह मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. भारत सरकार की ओर से 17 वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन इंदौर में 8 से 10 जनवरी तक किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें–
दो">https://lagatar.in/lawyers-across-the-state-will-stay-away-from-judicial-work-for-two-more-days-action-will-be-taken-against-those-who-disobey-the-instructions/">दो
दिन और न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे राज्य भर के वकील,निर्देश नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई चंद्रदेव शर्मा का सिंगापुर में बिजनेस
इस सम्मेलन में हजारीबाग के चुरचू निवासी होरिल शर्मा के पुत्र चंद्रदेव शर्मा भी शामिल हुए हैं. चंद्रदेव शर्मा विगत 12 वर्षों से सिंगापुर में रह रहे हैं. सिंगापुर में उनके कई रेस्टोरेंट एवं अन्य कई प्रकार के बिजनेस हैं. उनका तानी रेस्टोरेंट्स, सलाम मुंबई रेस्टोरेंट्स, तंदूरी कल्चर रेस्टोरेंट्स, द पिंक पैंथर रेस्टोरेंट्स जैसे कई रेस्टोरेंट हैं. उनकी बड़ी व्यावसायिक उपलब्धियों को देखते हुए सरकार ने चंद्रदेव शर्मा को प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आमंत्रित किया है.
पैतृक गांव चुरचू में स्कूल और कॉलेज की स्थापना की
चंद्रदेव शर्मा सुदूरवर्ती क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने के लिए अपने पैतृक गांव चुरचू में उच्च विद्यालय व बिरसा इंटर कॉलेज की स्थापना कर गरीब और असहाय बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. चंद्रदेव शर्मा की इस उपलब्धि पर चुरचू प्रखंड क्षेत्र के सभी लोगों में हर्ष व खुशी का माहौल है. चुरचूवासी फोन, ट्विटर, व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें–
कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-many-names-are-emerging-for-bjp-district-president/">कोडरमा
: भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए कई नाम उभर कर आ रहे सामने 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/pppp-2.jpg"
alt="" width="600" height="360" />
कई देशों के भारतीय मूल के प्रमुख ले रहे हिस्सा
इंदौर में आयोजित तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 70 देशों से 3500 से अधिक सदस्य भाग ले रहे हैं. सम्मेलन में पहले दिन गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, ऑस्ट्रेलिया की सांसद जेनेटा मैस्करेनहास समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ जनवरी को 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे, जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार 10 जनवरी को इसका समापन करेंगी. राष्ट्रपति समापन सत्र में प्रवासी भारतीयों को सम्मानित भी करेंगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment