कोयलांचल से जीटी रोड तक बह रही अध्यात्म की बयार
महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा में श्रद्धालु हुए सराबोर
चहुंओर आस्था, श्रद्धा और भक्तिरस की धार
Chouparan/Barkattha/Tandwa : कहीं हनुमत जयकारा लग रहा है, तो कहीं शिवशक्ति का दरबार सज रहा है. चतरा के कोयलांचल क्षेत्र टंडवा से लेकर हजारीबाग के जीटी रोड स्थित बरकट्ठा से चौपारण तक अध्यात्म की बयार बह रही है. इन इलाकों में महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु आस्था, श्रद्धा और भक्तिरस की धार में सराबोर हो रहे हैं. चौपारण के पांडेयबारा स्थित पवई में मां भगवती श्री दुर्गा सप्तशती पाठ व करमा पंचायत के जोकट में शिव प्राण प्रतिष्ठा सह श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ के लिए कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें :सिब्बल बोले, विपक्षी एकता का दिखावा करने के बजाय साझा एजेंडे पर आगे बढ़ने की जरूरत है
यज्ञ अशुद्धियों को करता है दूर : विधायक
विधायक अकेला यादव, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, चौपारण प्रमुख पूर्णिमा देवी, पांडेयबारा मुखिया रेखा के साथ देवी मंदिर पवई से निकली कलश यात्रा जीटी रोड होते हुए चपरी नदी पहुंची. वही जोकट शिव मंदिर से निकला कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बहेरा, कोयली होते हुए फुलांग नदी से जल उठाया. पवई व जोकट में यज्ञ आयोजकों ने अतिथियों को भगवा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर विधायक ने कहा यज्ञ अशुद्धियों को दूर करता है. पूर्व विधायक ने कामना किया कि ग्रामीणों पर भगवान की कृपा बनी रहे और यज्ञ सफल हो. जोकट यज्ञ में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजदेव यादव, समाजसेवी रामचन्द्र सिंह, सियाराम सिंह, समस्त ठाकुर परिवार शामिल हुए. पवई की कलश यात्रा में सांसद प्रतिनिधि अर्जुन साव, प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, मुख्य पुजारी नुनू साव, जिप सदस्य रवि अकेला यादव, भाजपा जिला महामंत्री सुनील साहू आदि अतिथि मौजूद थे.
हनुमान प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य कलश यात्रा निकली
इधर बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के चुगलामो के केंदुआ में श्री श्री 108 मारुति नंदन हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा चार दिवसीय महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई. इसमें 251 कलशपात्र लिए श्रद्धालुओं के साथ विधायक अमित कुमार यादव, जिप सदस्य कुमकुम देवी ,20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद, स्थानीय मुखिया फूलमती देवी, पंचायत समिति बसंती देवी, रमेश यादव, छोटी लाल मेहता, यमुना साव, सरजू महतो, चंद्रदीप पांडेय, तुलसी चौधरी, सुमन पांडे आदि शामिल हुए.
वहीं टंडवा प्रखंड क्षेत्र के कबरा गांव में सात दिवसीय श्री श्री 1008 सती मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा सह सतचंडी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गई. इसमें कबरा, वृंदा, खधैया, मिश्रोल समेत आसपास गांवों के 1100 महिला श्रद्धालुओं ने कलश उठाकर क्षेत्र का भ्रमण किया. आचार्य विनोद मिश्रा की देख-रेख में नवनिर्मित मंदिर स्थित यज्ञ मंडप से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. कबरा के मुखिया नीलेश ज्ञासेन उर्फ सोनू सिन्हा ने श्रद्धालुओं को कलश लेकर रवाना किया.
इसे भी पढ़ें :गिरिडीह : भाकपा माले ने बैठक कर सीसीएल से पानी मांगा
जय श्री राम, जय हनुमान के जयघोष से गूंजता रहा इलाका
कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम, जय माता दी, जय हनुमान, जय भोलेनाथ का जयकारा लगता रहा. कलश यात्रा में सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, जिला परिषद सदस्य देवंती देवी, सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अरविद सिंह, उप प्रमुख जीतेंद्र सिंह, आजसू नेता मनोज चंद्रा, अक्षयवट पांडेय, यज्ञ समिति अध्यक्ष गंगा सिंह, नीतेश राणा, मुखिया सुबेश राम आदि शामिल हुए.