Hazaribagh: डीएवी पब्लिक स्कूल की प्री प्राइमरी शाखा में राखी उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर छोटे बच्चे सैनिक बने हुए थे. छात्राओं ने बच्चे बने सैनिकों की कलाई पर राखी बांधी. सुपरवाइजरी प्रमुख संपा श्रीवास्तव ने बच्चों की देशभक्ति की भावना की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में अपने देश की संस्कृति और उत्सव की जानकारी बढ़ती है. सुपरवाइजरी प्रमुख ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की. बच्चों ने नृत्य और कविता की प्रस्तुति की. कार्यक्रम को सफल बनाने में पिंकी, नेहा, गीतांजलि, अदिति स्वाति, फरजाना और नैनिका शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/nitish-tejashwi-pair-returns-in-bihar-celebratory-atmosphere-in-jharkhand-rjd-office/">बिहार
में नीतीश- तेजस्वी की जोड़ी रिटर्न, झारखंड राजद कार्यालय में जश्न का माहौल [wpse_comments_template]
हजारीबाग: डीएवी प्री प्राइमरी में बच्चों ने उत्साह के साथ मनाया रक्षाबंधन

Leave a Comment