Hazaribagh: लोजपा (रामबिलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के जमुई लोक सभा सांसद चिराग पासवान का चौपारण चतरा मोड़ पहुंचे. चतरा जाने के क्रम में पहुंचे चिराग का पासवान कल्याण समिति और लोजपा (रामबिलास) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए माला पहनाकर चिराग का स्वागत किया. इसे भी पढ़ें– असम">https://lagatar.in/twitter-war-continues-between-assam-cm-and-delhi-cm-cm-himanta-takes-a-jibe-at-kejriwal-leave-the-worry-of-making-the-country-number-one/">असम
CM और दिल्ली सीएम के बीच ट्विटर वॉर जारी, हिमंत का केजरीवाल पर तंज, देश को नंबर एक बनाने की चिंता छोड़ दें, वह मोदी जी कर रहे हैं मौके पर चिराग पासवान ने गाड़ी पर खड़े होकर हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन किया और उनका उत्साह बढ़ाया. स्वागत करने वालों में जिप सदस्य आरती कौशल, पासवान कल्याण समिति सभापति बैजू गहलौत, युवा समाजसेवी रेवाली पासवान, प्रेमधारी पासवान, निर्मल पासवान, महेंद्र पासवान, कार्तिक पासवान, प्रकाश पासवान, अजय पासवान, संजय बिहारी, सुधीर कौशल, निरंजन पासवान और आशीष भगत मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– मन">https://lagatar.in/jharkhand-mentions-in-mann-ki-baat-modi-said-children-learn-good-habits-through-snake-ladder-game-in-giridih/">मन
की बात में झारखंड का जिक्र, मोदी ने कहा, गिरिडीह में सांप-सीढ़ी के खेल से बच्चे अच्छी आदतें सीखते हैं [wpse_comments_template]
हजारीबाग: चिराग पासवान पहुंचे चौपारण, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Leave a Comment