Search

हजारीबाग: क्रिस्टोफर के परिजनों ने दिया धरना, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Hazaribagh: दिवंगत क्रिस्टोफर लकड़ा की पत्नी माग्रेट लकड़ा और कई संगठनों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. एकदिवसीय धरना पुराना समाहरणालय में दिया. इस प्रदर्शन में दिवंगत क्रिस्टोफर लकड़ा की पत्नी माग्रेट लकड़ा समेत कई संगठनों के लोग शामिल थे. उन्होंने प्रदर्शन कर नामजद वीरेंद्र मेहता की गिरफ्तारी और उच्चस्तरीय जांच की मांग की. बता दें कि बीते 25 नवंबर को सेवानिवृत्त हज़ारीबाग कोर्ट के पेशकार क्रिस्टोफर लकड़ा का शव उनकी ही जमीन के तालाब में मिला था. वह जमीन वीरेंद्र मेहता को नर्सरी के कारोबार के लिए लीज पर दिया गया था. घटना के बाद परिजनों ने वीरेंद्र मेहता पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसमें वीरेंद्र को नामजद आरोपी बनाया था. जिसकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई. नामजद पुलिस की पकड़ से बाहर है. साथ जमीन पर भी आरोपी और उसके सहयोगियों कब्जा कायम है. वहां कारोबार भी किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें-   अमेरिकी">https://lagatar.in/us-report-pakistans-dual-character-mumbai-attacks-mastermind-jaish-e-mohammed-chief-masood-azhar-roaming-around/">अमेरिकी

रिपोर्ट : पाकिस्‍तान का दोहरा चरित्र, मुंबई हमलों का मास्‍टरमाइंड जैश-ए-मोहम्‍मद का सरगना मसूद अजहर छुट्टा घूम रहा        

मुख्यमंत्री को दिया मांग पत्र 

किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने धरना दिया. उन्होंने पदयात्रा कर उपायुक्त हज़ारीबाग के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र और ज्ञापन दिया. इस प्रदर्शन में रूचि कुजूर जिलाध्यक्ष झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा, सुशील ओरिया, अजय टोप्पो आदिवासी छात्र संघ, मनोज टुडू यंग ब्लड अदिवासी समाज, गणेश सीटू, सीपीआई, भीम आर्मी और आदिवासी समाज के संगठन अपने समर्थकों के साथ शामिल थे. इसे भी पढ़ें-   किसान">https://lagatar.in/farmer-leader-gurnam-singh-chaduni-will-form-a-political-party-press-conference-tomorrow-seeds-of-split-in-united-kisan-morcha/">किसान

नेता गुरनाम सिंह चढूनी राजनीतिक पार्टी बनायेंगे! कल प्रेस कॉन्फ्रेंस, संयुक्त किसान मोर्चा में फूट के बीज पड़े        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp