की न्यूज डायरी।।7 FEB।।लता दीदी की अंत्येष्टि।।बागबेड़ा में पुलिस पर पथराव।।घाटशिला से 10 अरेस्ट।।चन्नी होंगे पंजाब में सीएम फेस।।समेत कई खबरें और वीडियो
उपद्रवियों ने 3 दुकानों में आग लगा दी
बताया जा रहा है कि घटना के बाद उपद्रवियों ने 3 दुकानों में आग लगा दी है. प्रशासन को जैसे ही इसकी भनक लगी वो तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस की ओर से हालात को संभालने के लिए हिंसा प्रभावित इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कानून-व्यवस्था बनाये रखने के बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात किया गया है. जिले के पुलिस कप्तान सहित अन्य उच्च पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप किये हुए है. इसे भी पढ़ें -गुवा:">https://lagatar.in/gua-wave-of-mourning-due-to-the-news-of-bhanu-prasad-shuklas-death-people-paid-tribute-with-moist-eyes/">गुवा:भानु प्रसाद शुक्ला के निधन की खबर से शोक की लहर, लोगों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि [wpse_comments_template]

Leave a Comment