Hazaribagh: हज़ारीबाग नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 8 में कोर्रा इलाके के ब्राम्बे हाउस में हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट की देख-रेख में पिछले 4 दिनों से सफाई अभियान चलाया जा रहा है. ब्राम्बे आवास कॉलोनी, जिसका निर्माण पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा के प्रयास से 2011 में बेसहारा गरीब, मजदूर और बेघर लोगों के लिए कराया गया था. इस कॉलोनी में कई वर्षों से बिजली की समस्या थी. उस वक़्त भी हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट ने अपना भरपूर योगदान दिया था. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/rs-16-69-lakh-distributed-among-26-employees-in-tata-motors-support-scheme-meeting/">टाटा
मोटर्स सपोर्ट स्कीम की बैठक में 26 कर्मचारियों में बांटे गए 16.69 लाख रुपये
हजारीबाग: हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट की देख-रेख में सफाई अभियान जारी

Leave a Comment