मवेशी की मौत के बाद सड़क जाम
इधर टंडवा-केरेडारी पथ पर ट्रांसपोर्टिंग ठप होने के दौरान शिवपुर साइडिंग के स्टेशन मास्टर ने बाइक से ग्रामीण द्वारिका साव के बछड़ा को धक्का मार दिया. इससे मवेशी की मौत हो गई. इस कारण मुआवजा को लेकर वहां भी सड़क जाम कर दी गई. इसका मुआवजा लेकर जाम हटाया गया. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-pharmacists-anger-sparked-by-cms-statement-including-2-news/">हजारीबाग: सीएम के बयान से भड़का फार्मासिस्टों का आक्रोश समेत 2 खबरें
ट्रांसपोर्टिंग से सड़क का खस्ताहाल
ट्रांसपोर्टिंग की गाडी चलने से बरसात में सड़क का खस्ताहाल हो गया है. उस रास्ते पर लोगों कस पैदल चलना भी दूभर हो गया है. बड़ी-बड़ी कोल कंपनियों के गाड़ी चलने से सड़क किनारे रहनेवालों का जीना मुहाल हो गया है. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से लेकर सीएम तक आवेदन दिया है. इसके बावजूद तेज रफ्तार से कोयला लदे वाहनों का आवाजाही जारी है. इसकी रोकथाम के लिए अब तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है. दूसरी खबरसावन के पहले दिन शिवालयों में जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु
alt="" width="2560" height="1138" /> कांडतरी के ग्रामीणों ने बुढ़वा महादेव शिव मंदिर में चढ़ाया जल बादम पचबहनी से जल उठा कर बुढ़वा महादेव पहुंचे शिवभक्त Hazaribag/Barkagaon : सावन के पहले दिन हजारीबाग जिले भर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हजारीबाग के बुढ़वा महादेव समेत विभिन्न शिवालयों में भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेके किया. इस दौरान बेलपत्र, भांग, धतूरा, कनेर के फूल आदि चढ़ाए गए. वहीं बड़कागांव प्रखंड के कांडतरी के ग्रामीणों ने बादम स्थित पचबहनी मंदिर से जल उठा कर ऐतिहासिक महुदी पहाड़ी स्थित बुढ़वा महादेव शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. कांडतरी गांव से गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों महिला-पुरुष एवं बच्चे जल यात्रा में शामिल होकर सर्वप्रथम पचबहनी मंदिर पहुंचे एवं वहां से पूजा-अर्चना कर जल उठा कर गाजे-बाजे के साथ झूमते हुए बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर पहुंचे. इस दौरान जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, प्रमुख वचन देव कुमार, उप मुखिया राजदेव महतो, ग्राम अध्यक्ष प्रेमचंद कुमार, सचिन मुरली महतो, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, मीना कुमारी, इंदु देवी, सावित्री देवी, कलावती देवी, उषा देवी, आरती देवी, भागीरथी देवी, अरुणा बाला, शोभा देवी, समुद्री देवी, जयंती देवी, जानकी देवी, शांति देवी, कौशल्या देवी, उर्मिला देवी, बालो देवी, त्रिभुवन महतो, चंद्रशेखर महतो, ननकू महतो, रघुनंदन महतो, प्रदीप कुमार, सिकंदर महतो, धूपन महतो, चांदो महतो, रघु महतो सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.
alt="" width="600" height="200" /> इसे भी पढ़ें :वज्रपात">https://lagatar.in/read-two-important-news-of-garhwa-together/">वज्रपात
की चपेट में आकर एक की मौत, एक महिला घायल समेत गढ़वा की दो अहम खबरें पढ़ें एक साथ तीसरी खबर
बरही में पांच लोगों को मिला 2000 रुपए और प्रशस्ति पत्र
alt="" width="600" height="300" /> सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डन आवर में पहुंचाया था अस्पताल Barhi : गुड सेमरिटन योजना के तहत मंगलवार को बरही के पांच लोगों को दो हजार नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान अनुमंडलीय अस्पताल में एक सादे समारोह में प्रमुख मनोज रजक, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रज़ा, डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी ने संयुक्त रूप से दिया. सम्मान पाने वालों में बरही के युवा पत्रकार अमित कुमार सोनी, विहिप जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, बरही पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया छोटन ठाकुर और रोहित ठाकुर शामिल है. डीएस ने बताया कि यह योजना सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल सेवा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चलाई गई है. इसके तहत सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर (दुर्घटना के एक घंटे के अंदर) में अस्पताल या ट्रामा केयर सेंटर में पहुंचाने वाले किसी भी नागरिक को गुड सेमिरटन माना जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को पुलिस के समक्ष बयान या किसी भी प्रकार से गवाह नहीं बनाया जा सकता है. उन्होंने लोगो से अपील की कि सड़क दुर्घटना में शिकार व्यक्तियों को मदद करें और तत्काल अस्पताल तक पहुंचाकर उन्हें सुरक्षित रखने में सहयोग करें. कार्यक्रम में पंकज आजाद, सुधांशु सिन्हा, कुलदीप कुमार, रमेश ठाकुर आदि सहित अस्पताल के कर्मी मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment