Search

हजारीबाग : कांग्रेस तलाश रही प्रवक्ता,प्रतियोगिता से होगा चयन

Hazaribagh : कॉंग्रेस पार्टी धारदार प्रवक्ता की तलाश कर रही है. जिला से लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता के चयन के लिए प्रतियोगिता का सहारा लिया जा रहा है.गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में यंग  इंडिया बोल पर युवा कांग्रेस की ओर से  प्रेस कॉन्फ्रेंस की गयी. जिसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता युवा कांग्रेस के सुबोध जी ने यंग  इंडिया बोल कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि इसकी शुरुआत हजारीबाग में की गयी. इसके अंतर्गत प्रवक्ता चयन के लिये एक प्रतियोगिता होगी, जो अपनी प्रतिभा से जिला प्रवक्ता से राष्ट्रीय प्रवक्ता तक का सफर तय कर  पाएंगे. सर्वप्रथम जिला स्तर पर पांच  लोगों का चयन  होगा. वही  लोग राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग  लेंगे जो राज्य स्तर से चुने जायेंगे. वही  राष्ट्रीय स्तर के युवा कांग्रेस के प्रवक्ता चुने जायेंगे. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-people-took-out-bike-rally-in-gadda-on-the-birth-anniversary-of-babasaheb/">जमशेदपुर:

गदड़ा में बाबा साहेब की जयंती पर बाइक रैली निकाली
आवेदन ऑनलाइन जारी हैं. जिसका विषय होगा बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, कोरोनाकाल काल में लापरवाही, निजीकरण आदि मुद्दों पर बहस होंगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिलाध्यक्ष प्रकाश यादव, प्रदेश सचिव  उज्जवल तिवारी, प्रदेश महासचिव  कोमल कुमारी, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, शंकर तुड्डू, जिला महासचिव  रवी सिंह, अंशुलक, सबीर अली, सदर विधान सभा उपाध्यक्ष गालिब अंसारी, अन्य में वरिष्ठ पदाधिकारियों में मनोज  भगत, डॉ. प्रकश कुमार, कृष्णा प्रसाद, रितलाल मण्डल, शुभम जायसवाल, पिन्टू कुमार युवा कांग्रेस की मीडिया प्रभारी मनीषा  टोप्पो, उद्योग प्रकोष्ठ के शुभम शर्मा, असगरी अंजुम आदि  उपस्थित थे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp