Hazaribagh: जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में रविवार को झारखंड के पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि सैयद सिब्ते रजी मृदुभाषी, मिलनसार, निष्ठावान, सर्वसुलभ और कौमी एकता के प्रहरी थे. उनके निधन से राष्ट्रीय क्षति हुई है, जिसकी पूर्ति संभव नहीं है.
इसे भी पढ़ें- 5 छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे विदेश, शेवनिंग स्कॉलरशिप के तहत हेमंत सरकार ब्रिटेन के साथ करेगी MOU
शोक सभा में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और इस कठिन घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य व सहन शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. शोक सभा में कार्यकारिणी सदस्य अशोक देव, वीरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निशार खान, उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह, गोविंद राम, कृष्णा कुमार यादव, महासचिव मनोज नरायण भगत, ओमप्रकाश झा, रवींद्र प्रताप सिंह, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, राजू चौरसिया, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, दिलीप कुमार रवि, विजय कुमार सिंह, सदरूल होदा, सैयद अशरफ अली और सुरेन्द्र कुमार सिंह मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत रांची जिला प्रशासन 2000 एकड़ जमीन में करेगा पौधारोपण