Search

हजारीबाग: केंद्र की नीतियों के विरोध में कांग्रेस करेगी पदयात्रा

Hazaribagh: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी व अग्निपथ योजना और केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में बुधवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला के संयोजक सह पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी को दूर करने में केन्द्र सरकार विफल रही है.

5 अगस्त को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन

इसके विरोध में पांच अगस्त को जिला कांग्रेस कमिटी नया समाहरणालय में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन कर सामूहिक गिरफ्तारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार आजादी के 75 वें वर्ष पूरा होने पर नौ अगस्त से 14 अगस्त तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदयात्रा करनी है. पदयात्रा का शुभारंभ नौ अगस्त केरेडारी प्रखंड से की जाएगी, जो केरेडारी से पेटो, कटदहा, चटी, बरियातू, बड़कगांव रात्रि विश्राम दस अगस्त को बड़कगांव से बरवाडीह, बेश, फतहा, कुसुम्भा, अडरा, सुल्ताना और कटकमदाग में रात्रि विश्राम होगा. इसे भी पढ़ें-सरयू">https://lagatar.in/government-surrounded-on-saryus-question-assured-to-reconsider-holding-tax/">सरयू

के सवाल पर घिरी सरकार, होल्डिंग टैक्स पर पुनर्विचार करने का दिया आश्वासन

आंदोलन की रूपरेखा तय

11 अगस्त को कटकमदाग से बानादाग, पसई, मसरातू, सलगांवा, खपरयांवा, नवादा, हजारीबाग रात्रि विश्राम 12 अगस्त को हजारीबाग से नगवां, बोंगा, बरियठ, गोबरबन्दा, ईचाक सिजूआ हाई स्कूल रात्रि विश्राम तेरह अगस्त को इचाक से पदमा, सुरजपुरा, टेहरी, रोमी, पदमा विश्राम, 14 अगस्त को पदमा से गौरियाकर्मा, करतो, बरही, पूर्वी बरही, पश्चिमी बरही में समापन किया जाएगा.

ये रहे मौजूद

मौके पर पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय पासवान राजीव गांधी पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर पाठक, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रियाज अहमद, पूर्व अध्यक्ष जवाहर लाल सिन्हा, जिला कार्यकारिणी के सदस्य वीरेंद्र कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह, तोखन रविदास, साजिद हुसैन, तोखन रविदास उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, मिथिलेश दुबे, गोविंद राम, लाल बिहारी सिंह निजामुद्दीन अंसारी धीरेन्द्र कुमार दुबे, सरयू यादव, सुनिल सिंह राठौर, मंसुर आलम, बिनोद सिंह, दिगम्बर मेहता, शैलेन्द्र यादव, संजय गुप्ता, बिनोद कुशवाहा,नगर कांग्रेस के तसलीम अंसारी, मनोज नरायण भगत आदि मौजूद थे. वहीं प्रखंड अध्यक्षों में विकास कुमार यादव, अजीत कुमार सिंह, कैलाश पति देव, मो. मोइनुद्दीन, नरसिंह प्रजापति, मो. नौशाद, गोवर्धन गंझू, राम जन्म राय, गौतम कुमार मेहता युवा कांग्रेस के प्रकाश कुमार यादव, महिला कांग्रेस के बेबी देवी सेवा दल के विश्वास पासवान, एनएसयुआई के अर्जुन जायसवाल, ओबीसी के सुरजीत नागवाला उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ शुभम शर्मा पंचायती राज के उदय कुमार साव, रवि सिंह, गुड्डू सिंह ,शारदा रंजन दुबे, बिनोद यादव, राजू चौरसिया, ओमप्रकाश झा, उपेन्द्र कुमार राय, रविन्द्र प्रताप सिंह, सतीष कुमार, अनवर हुसैन, दिलीप कुमार रवि, अब्दुल मनान वारसी, केडी सिंह, सदरूल होदा, शिव नंदन साहू, रोहन ठाकुर, विजय कुमार सिंह, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, बाबर अंसारी, सैयद अशरफ अली, अजय सिंह, शालिक जफर, कृष्णा किशोर प्रसाद, कार्तिक पासवान, मो. असलम ,फिरोज खान, एनपी शर्मा अतिरिक्त सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-congresss-protest-at-district-headquarters-on-five-will-give-mass-arrest/">चाईबासा

: कांग्रेस का जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन पांच को, देंगे सामूहिक गिरफ्तारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp