Hazaribagh: डीसी नैंसी सहाय ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से सिविल सर्जन को संविदा आधारित नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया. इस क्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि डीसी व सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के तहत डीएमएफटी हजारीबाग की ओर से स्वास्थ्य विभाग में संविदा के आधार पर चिकित्सा पदाधिकारी, विशेषज्ञ, एएनएम, नर्स, लैब टेक्निशियिन, स्वास्थ्य प्रबंधक, काउंसेलर, फार्मासिस्ट व अन्य सहित 22 प्रकार के पदों के कुल 138 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सीएस ने कहा कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित है. इच्छुक आवेदनकर्ता आवेदनपत्र निबंधित डाक और स्पीड पोस्ट से असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग के कार्यालय में भेजा जा सकते हैं. इस क्रम में उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा. विस्तृत विवरण एनआइसी की वेबसाइट में उपलब्ध है. अनुबंध आधारित विभिन्न पदों से संबंधित कोटिवार विवरणी, आयु सीमा, वांछित शैक्षणिक योग्यता, अहर्ता एवं आवेदन प्रपत्र सहित अन्य विवरणी हजारीबाग के वेबसाइट www.hazaribagh.nic.in डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट हजारीबाग डॉट एनाईसी डॉट इन पर अपलोड कर दी गई है. इच्छुक आवेदनकर्ता साइट से विस्तृत विवरणी प्राप्त कर सकते हैं. इन पदों पर भरे जाएंगे आवेदन ऑर्थोपेडिक के 01, गायक्नोलॉजिस्ट के 02, पेड्रिटिएशन-02, ईएनटी विशेषज्ञ-02, ऑपथलमोलोजिस्ट-02, सर्जन-03, डेमाटोलोजिस्ट-01, जेनेरल फिजिशियन-08, एनेथ्येटिस्ट-01, महिला मेडिकल ऑफिसर -14, पुरूष मेडिकल ऑफिसर -10, डेंटिस्ट-05, हेल्थ मैनेजर-02, फिजियोथेरेपिस्ट-02, नर्सिक स्टॉफ-22, एनएम-30, लैब टेक्निशियन-09, ओटी टेक्निशियन-02, फार्मासिस्ट-10, कम्प्यूटर ऑपरेटर-02, न्यूट्रिशियन काउंसेलर के 04 तथा एक्सरे टेक्निशियन के 04 पदों सहित कुल 138 रिक्तियों पर अनुबंध पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसे भी पढ़ें– सुशील">https://lagatar.in/sushil-modi-said-jdu-will-be-free-bihar-lalan-singhs-answer-the-country-will-be-free-from-rhetoric/">सुशील
मोदी बोले- जदयू मुक्त होगा बिहार; ललन सिंह का जवाब- देश जुमलेबाजों से होगा मुक्त [wpse_comments_template]
हजारीबाग: स्वास्थ्य विभाग में संविदा आधारित नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

Leave a Comment