Search

हजारीबाग: CPI का सम्मेलन संपन्न, बलसगरा और चैनपुर कमेटी गठित

Hazaribagh: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बलसगरा और चैनपुर शाखा का सम्मेलन हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता भुनेश्वर महतो ने की. सर्वप्रथम झंडोत्तोलन व शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मेलन की शुरुआत की गई. सम्मेलन का उद्घाटन प्रखंड सचिव नेमन यादव ने किया. नेमन यादव ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष शाखा का गठन कर संगठन को मजबूत किया जाता है. आज देश महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बांट कर अपनी राजनीति रोटी सेंक रही है. सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. बावजूद अभी तक सूखा राहत कार्य चालू नहीं किया गया है. इसीलिए हम सभी मिलकर आंदोलन की रणनीति बनाएंगे और सरकार को इस मुद्दे पर घेरेंगे. इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-a-wave-of-happiness-in-the-state-bjp-on-the-election-of-jagdeep-dhankhar-as-the-vice-president/">रांची:

 जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर प्रदेश भाजपा में खुशी की लहर
उन्होंने कहा कि गांव-गांव में कम्युनिस्ट पार्टी का शाखा का गठन किया जाएगा. लोगों को सदस्यता अभियान चलाकर जोड़ा जाएगा और मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी का निर्माण होगा. जनता की हर समस्याओं के समाधान के लिए जनता को आंदोलित किया जाएगा. सम्मेलन में सर्वसम्मति से चैनपुर शाखा के लिए भुनेश्वर महतो को और बलसगरा शाखा के लिए जगदेव महतो को सचिव चुना गया. सम्मेलन में नेमन यादव, जय देव महतो, जगदेव महतो, भुनेश्वर महतो, मथुरा महतो, बैजनाथ महतो, बालेश्वर महतो, जलेश्वर महतो, फुलेश्वर महतो, धनेश्वर महतो, रामेश्वर महतो, राथो महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- खूंटी">https://lagatar.in/khunti-4-criminals-arrested-in-vishun-pahan-murder-case/">खूंटी

: विशुन पाहन हत्या मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा, गोली, बाइक, मोबाइल बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp