Search

हजारीबाग में श्मशान घाटों से अंत्येष्टि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, परिजन दूर से करेंगे दर्शन

दो घाटों पर होगी सुविधा

Hazaribagh: कोविड की वजह से परिजन श्मशान घाट पर अंतिम दर्शन को नहीं जा पा रहे हैं. इसे देखते हुए हजारीबाग में विधायक मनीष जायसवाल द्वारा घाट पर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत मृतक के परिजन अपने प्रियजनों की अंत्येष्टि दूर से ही देख लेंगे. बता दें कि कोरोना गाइडलाइन के तहत सीमित संख्या में ही परिजनों को श्मशान घाट जाने की अनुमति है.   

विधायक मनीष जायसवाल द्वारा की जा रही व्यवस्था

बताया जाता है कि इसमें लोग वर्चुअल तरीके से अंत्येष्टि में शामिल हो सकेंगे. यह सुविधा हजारीबाग के दो श्मशान घाटों पर की जा रही है. एक कोनार पुल के पास क्षितिज हॉस्पिटल के बगल में है. दूसरा खीरगांव श्मशान घाट है. यहां यह सुविधा बहाल की जा रहाी है. इस बारे में मनीष जायसवाल ने बताया कि उनके द्वारा हजारीबाग में दो बड़े श्मशान घाटों में सीधे प्रसारण की व्यवस्था कर ली गई है.  

अविनाश करेंगे सहयोग

विधायक ने कहा कि दोनों जगहों पर 4- 4 कैमरा इंस्टॉल किया गया है. खीरगांव में बाबा भूतनाथ मंडली और कोनार पुल में स्थानीय वार्ड पार्षद के पुत्र सह समाजसेवी अविनाश यादव इसमें सहयोग करेंगे. इससे अब परिजन कहीं भी बैठकर घाट पर हो रहे अंत्येष्टि कार्यक्रम को देख सकेंगे और श्रद्धांजलि दे सकेंगे.

 

[wpse_comments_template]

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp