Chouparan : चौपारण में गुरुवार को आयोजित भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन में सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि केंद्र विकास का कार्य कर रही और राज्य सरकार विनाश का. केंद्र की मोदी सरकार ने नौ वर्षों में पक्का घर, निःशुल्क गैस चूल्हा और घर-घर पानी दिया. बुनियादी सुविधाएं बढ़ी हैं. चार करोड़ लोगों को अनाज और कोरोना का टीकाकरण किया गया. लोगों के लाभ की राजनीति की, लोभ की नहीं. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के विकास के लिए काफी काम किया है. मोदी जी ने वंदे भारत ट्रेन देकर हम सबको गौरवान्वित किया. उनकी कोशिश है कि जल्द ही बरही में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हो. साथ ही कहा कि जल्द ही गिरिडीह से रांची तक इंटरसिटी का परिचालन शुरू होगा. हजारीबाग">https://lagatar.in/category/jharkhand/north-chotanagpur-division/hazaribagh/">हजारीबाग
की खबरों के लिए यहां क्लिक करें पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर के विकास की रूपरेखा खीची है. उन्होंने बरही विधानसभा में जारी भ्रष्टाचार पर चुटकी लेते हुए कहा कि यहां के अंचल और प्रखंड में जमकर कमीशनखोरी का खेल चल रहा है. कमीशन आधा अधिकारी कर्मचारी लेते हैं और आधा चतरा मोड़ जाता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश सिन्हा और संचालन मुकुंद साहू ने किया. बैठक में जिलाध्यक्ष अशोक यादव, महामंत्री सुनील साहू, उपाध्यक्ष राजेश सहाय, रमेश ठाकुर, रामस्वरूप पासवान, जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, सदस्य राकेश रंजन, आरती कौशल, प्रीति गुप्ता, मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक, मुखिया प्रतिनिधि राजदेव यादव, मुखिया अर्जुन सिंह, मुखिया मंटू सिंह, पप्पू कुमार, शौकत खान, संतोष सिंह, सुखदेव पासवान, राजेन्द्र चंद्रवंशी, अर्जुन साहु, सीताराम साहु, जनार्दन सिंह, राकेश पांडेय, रंजन सिंह, विनोद यादव, दयानंद पांडेय, चंदवारा से मंडल अध्यक्ष द्वारिका यादव, जिप प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, सांसद प्रतिनिधि चंद्रभूषण साहु, पदमा से मंडल बाबूलाल मेहता, सांसद प्रतिनिधि अजय मेहता, नारायण यादव, बरही से मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय यादव, मुखिया खीरु यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चतरा">https://lagatar.in/chatra-a-false-conspiracy-was-hatched-to-abduct-himself-along-with-his-minor-girlfriend-the-police-disclosed-this/">चतरा
: नाबालिग प्रेमिका संग मिल खुद के अपहरण की रची झूठी साजिश, पुलिस ने दबोचा तो उगला राज [wpse_comments_template]
हजारीबाग : भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन में उमड़ा जनसमूह, सांसद व पूर्व विधायक ने गिनाईं उपलब्धियां

Leave a Comment