के 8 डीएसओ और 4 एसिस्टेंट DSO का तबादला, देखें लिस्ट
प्रशासनिक अधिकारियों ने बढ़ाया उत्साह
जिला प्रशासन की ओर से डीसी नैंसी सहाय, प्रोन्नत आईपीएस आरिफ एकराम, सदर एसडीओ विद्याभूषण कुमार, डीएसपी राजीव कुमार, सीओ अनिल कुमार, बीडीओ देवंती कुमारी, पेलावल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार आदि ने अकीदममंदों का हौसला बढ़ाया. साथ ही भाईचारगी और अमन का पैगाम पेश किया.सामाजिक कार्यकर्ताओं व राजनीतिज्ञों की रही भूमिका
सामाजिक एवं राजनीतिक अतिथियों के रूप में धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, कांग्रेस नेता आरसी प्रसाद मेहता, राजद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता संजर मलिक, झारखंड बाल संरक्षण आयोग की सदस्य रुचि कुजूर, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव, विनोद कुशवाहा, मनोज नारायण भगत, निशार खान, शमशेर आलम, जमील खान, मिथिलेश दूबे, मंजू नंदिनी, अशोक राणा, नारायण साव, आनंद मेहता, तनवीर आलम, नरसिंह प्रजापति, प्रदीप मिश्रा, हप्पू मेहता, बबलू मेहता, पन्नू महतो, दिलीप रवि आदि ने मुहर्रम मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सराहनीय भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें :प्रवासी">https://lagatar.in/the-body-of-the-migrant-worker-reached-his-native-village-including-two-news-of-hazaribagh/">प्रवासीमजदूर का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव समेत हजारीबाग की दो खबरें
गंगा-जमुनी तहजीब कायम रखने में किया सहयोग
छड़वा मुहर्रम मेले में गंगा-जमुनी तहजीब कायम रखने में मुख्य रूप से मुहर्रम मेला समिति के अध्यक्ष मो. मुख्तार अंसारी, सचिव नौशाद खान, कोषाध्यक्ष इंतखाब आलम, प्रवक्ता साजिद अली खान, अंतू साव, अनवारूल हक, अकबर अंसारी, राजू खान, बबलू अंसारी, इसराइल खान, मुस्तकीम अंसारी, सत्तार अंसारी, नौशाद खान, फिरोज खान, ओबी मल्लिक, दारोगा तस्लीम अंसारी, कमाल इराकी, मिस्बाह उल इस्लाम, माशूक अंसारी, अधिवक्ता इकराम खान, महबूब आलम, सिद्दीक अंसारी, औबेदुल्ला, अब्दुल सत्तार, साने अहमद, नूर मोहम्मद, मो. सरफुद्दीन, अनवर खान, इरशाद आलम, बाबर अंसारी, लतीफ जमशेद खान, तस्लीम अंसारी, कमरुद्दीन, मो. मासूम आदि ने अहम भूमिका निभाई. दूसरी खबरकेरेडारी में शांति और सौहार्द्र से निकला ताजिया जुलूस
alt="" width="600" height="360" /> Keredari : प्रखंड क्षेत्र में शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में शनिवार को मुहर्रम का ताजिया और जुलूस निकाला गया. दोनों समुदाय के प्रबुद्ध लोगों की मौजूदगी एवं चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच यह त्योहार मनाया गया. प्रखंड के पेटो, पचड़ा, चट्टी बारियातू, काबेद, पांडू और केरेडारी में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही. वहीं, मुहर्रम मेले में लोगों की भीड़ देखने को मिली. मौके पर प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, पचड़ा मुखिया महेश प्रसाद साव, प्रेम रंजन पासवान, इम्तियाज, मोहम्मद जहूर, मोहम्मद सिराज, मुखिया सकीना खातून, कमलेश पासवान, संजय पासवान, अरविंद साव, नरेश यादव, अयूब अंसारी, लालो मियां, असलम अंसारी, शीतल मियां, प्रीतम साव, अशेस्वर यादव, चालीतर राम, रामेश्वर साव, जनक कुमार, मनोहर साव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment