Hazaribag : चाणक्या आईएएस एकेडेमी की ओर से हजारीबाग के स्थानीय नगर भवन में करियर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार का शुभारंभ एसपी मनोज रतन चोथे, इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर और चाणक्या आईएएस एकेडेमी के फाउंडर चेयरमैन सक्सेस गुरु एके मिश्रा, संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा व जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने दीप जलाकर किया.
इसे भी पढ़ें- रांची: राजधानी के बैंकों में नोटों का टोटा, 10 रूपये के नोटों की कमी
चुनौतियों का डटकर सामना करें- एके मिश्रा
मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद अभ्यर्थियों को सक्सेस गुरू एके मिश्रा ने सफलता के मूल मंत्र दिए. उन्होंने इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि खुद पर विश्वास रखना जरूरी है, चुनौतियों से घबराएं नहीं, बल्कि डटकर सामना करें. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को समय प्रबंधन की अहमियत से अवगत कराया और सफलता के लिए उचित मार्गदर्शन को भी महत्वपूर्ण माना. मौके पर हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने भी छात्र-छात्राओं की हौसला आफजाई की और लक्ष्य निर्धारण कर सही दिशा में नियमित मेहनत से सफलता की राह आसान होने की बात कही. इस बीच अपेम संस्था की ओर से सक्सेस गुरु एके मिश्रा को सम्मानित भी किया गया.
Leave a Reply