Hazaribagh : हजारीबाग जिले भर में मलेमास की पहली और सावन की तीसरी सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. शहर के बुढ़वा महोदव मंदिर, पुलिस लाइन शिवमंदिर, जिला स्कूल कैंपस, रामनगर, शिवदयालनगर समेत विभिन्न शिवमंदिरों में भक्तों ने हर-हर महादेव के जयकारे के साथ जलाभिषेक किया. इस मौके पर कई श्रद्धालु बुढ़वा महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर बाबाधाम के लिए रवाना हुए.
बड़कागांव बुढ़वा महादेव में भी पहाड़ी मंदिर में शिवभक्तों की कतार लगी रही. इधर बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने बरही चौक के पास प्रखंड परिसर स्थित प्राचीन मनोकामनेश्वर शिव मंदिर में रुद्राभिषेक, पूजा और हवन किया. इस दौरान उन्होंने राज्य के कल्याण, खुशहाली और शांति की कामना की. पूजा अर्चना के बाद विधायक ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि देश में सहिष्णुता कायम हो और शोषण मुक्त समाज का निर्माण हो, इसी कामना को लेकर रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया.
ये रहे मौजूद
मौके पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, प्रखंड उपाध्यक्ष यमुना यादव, साहू समाज के अनुमंडल अध्यक्ष अमित कुमार साव, बरही के स्थानीय मुखिया छोटन ठाकुर, हरियाली दूत दिनेश साव, संतोष रजक, रघुनंदन गोप, अमर कुमार, पंकज सिंह, कुणाल सिन्हा, धर्मजीत कुमार, अमर कुमार, मोती सिंह, सुबोध केशरी, कैलाश साहू, लोकनाथ साहू, कमलदेव कुमार, बिनोद साहू, रामचंद्र साहू, बलराम केशरी, सुभाष वर्णवाल, शिवकुमार गुप्ता समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.
एस एल गुप्ता ट्रस्ट और सृजित फाउंडेशन ने बांटी पूजन सामग्री
एस एल गुप्ता मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट व सृजित फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से पवित्र श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को शहर के प्राचीन बुढ़वा महादेव स्थित शिवमंदिर में पूजन सामग्री का वितरण किया गया. बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता बटेश्वर मेहता ने शामिल होकर श्रद्धालुओं के बीच पूजन के सामान बांटे. श्रद्धालुओं को दूध, फूल और बेलपत्र दिए गए. वहीं स्थानीय कलाकारों ने भजन-कीर्तन आयोजित कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम में मंच संचालन कांग्रेस नेता भैया असीम ने किया. ट्रस्ट के संस्थापक राकेश गुप्ता ने कहा कि सावन की पहली सोमवारी से ही बुढ़वा महादेव में संस्थान द्वाकी ओर से पूजन समाग्री का वितरण किया जा रहा है. मौके पर समाजसेवी कमलेश सिंह, पूजा कुमारी, अमन गुप्ता, शक्ति सोनी, ऋषि कुमार, ऋषभ ऋषि, माणिक दा, मानसी कुमारी, प्रिया राज, उषा कुमारी, अर्जुन कुमार, उमेश कुमार सहित कई लोगों ने सहयोग किया.
दारू से बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए हुए रवाना
Daru : दारू प्रखंड क्षेत्र के बक्शीडीह निवासी भैया अजाद सिन्हा और सचिन गुप्ता सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए. उन्होंने पुराना दुर्गा मंडप में मत्था टेक पूरे प्रखंड क्षेत्र के लिए सुख-समृद्धि का कामना की. दोनों श्रद्धालु बाबा का दर्शन करने के लिए लगातार तीन वर्षों से जा रहे हैं.
सदर विधायक ने 250 कांवरियों को बाबाधाम के लिए रवाना किया
सदर प्रखंड की करवेकला पंचायत स्थित केसुरा मोड़ से केसुरा कांवरिया संघ के 250 शिवभक्तों का जत्था बाबा का जयकारा लगाकर सुल्तानगंज और बाबाधाम के लिए रवाना हुए. केशुरा कांवरिया संघ के प्रमुख रवींद्र सिंह ने विशेष पहल की और निःशुल्क बसों का इंतजाम किया.
ये रहे मौजूद
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद सहित अन्य लोगों ने कांवरिया के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर और भगवा गमछा देकर रवाना किया. मौके पर स्थानीय मुखिया दिनेश कुमार, जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, उमेश सिंह, अनुज सिंह, नुनू सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: धनबाद: चापापुर कोलियरी के मजदूरों ने स्थानांतरण के विरोध में किया चक्का जाम