साइक्लोथॉन 3.0 के कार्यक्रम में प्रतिभागी हुए शामिल Hazaribagh : शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने की दृष्टिकोण से मारवाड़ी युवा मंच हजारीबाग शाखा की ओर से रविवार को मालवीय मार्ग स्थित अग्रसेन भवन से साइक्लोथॉन 3.0 भव्य साइकिल यात्रा निकाली गई. यह साइकिल यात्रा मारवाड़ी युवा मंच की 800 शाखाओं में एक साथ निकली. साइकिल यात्रा को वरिष्ठ समाजसेवी सह गोशाला के सचिव श्रद्धानंद सिंह, खंडेलवाल समाज के सचिव पवन खंडेलवाल, अग्रवाल समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, फतेहचंद मुनका सहित कई गणमान्य लोगों ने हरी झंडी दिखाई. शहर के सात किलोमीटर के दायरे में साइकिल यात्रा को भव्य रूप दिया गया. साइकिल यात्रा अग्रसेन भवन से प्रारंभ होकर जादो बाबू चौक, महावीर स्थान, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस मोड़, ग्वालटोली चौक, झंडा चौक, इंद्रपुरी चौक, नूर रोड, झील रोड, त्रिमूर्ति चौक, नवाबगंज रोड, केबी विमेंस कॉलेज रोड, बंशीलाल चौक, भगत सिंह चौक, पुन: झंडा चौक, पंच मंदिर चौक, पुन: महावीर स्थान चौक, बंगाली दुर्गा स्थान से होते हुए अग्रसेन भवन पहुंचकर समाप्त हुई. इसे भी पढ़ें :
लातेहार">https://lagatar.in/latehar-the-dilapidated-roof-of-urdu-middle-school-collapsed-five-students-injured/">लातेहार
: क्लास में बैठे से 80 छात्र, अचानक भर भराकर गिरी छत, 5 घायल प्रतिभागियों को उपलब्ध कराया गया शर्ट
प्रतिभागियों को युवा मंच की ओर से शर्ट उपलब्ध कराया गया. साइकिल यात्रा में शामिल सीसीआर डीएसपी आरिफ इकराम, प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी कुमार शिवाशीष सहित कई अतिथियों को युवा मंच के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया गया. मंच संचालन युवा मंच के सचिव पीयूष खंडेलवाल ने किया. साइकिल यात्रा में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/cycle-yatra_28-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
टॉप-10 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
साइकिल यात्रा में शमिल टॉप-10 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इनमें निधि खंडेलवाल, तनिष्क जैन, सभ्य अग्रवाल, प्रतिभा कुमारी, सत्यम कुमार, मिराज मेहरा, रिया मेहता, फरहान अहमद, रिशीका अग्रवाल और हर्दिका जैन शामिल हैं. यादगार पल के लिए पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने ग्रुप तस्वीर कैमरे में कैद कराई. उसके बाद कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा राष्ट्रीय गीत के साथ की गई. इसे भी पढ़ें :
धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-two-accused-of-cow-theft-arrested-in-kalubathan/">धनबाद:
कालूबथान में गाय चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार फिट इंडिया मूवमेंट के सपनों को किया साकार
युवा मंच के अध्यक्ष सीए विनीत अग्रवाल ने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत हेल्थ इज वेल्थ का संदेश लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया. यह कार्यक्रम युवा ऊर्जावान साथियों और जिला प्रशासन के सहयोग से सफल रहा. आगे भी युवा मंच सदैव सामाजिक कार्यों में तत्पर रहेगा. कार्यक्रम संयोजक हर्ष अजमेरा ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम शहर में हमेशा आयोजित किया जाएगा ताकि छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके. सचिव पीयूष खंडेलवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. एसके फाउंडेशन के संगीत सोनल ने भी इसमें सहयोग किया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment