Hazaribagh : डीसी नैंसी सहाय ने शुक्रवार को प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार के साथ जिले के विभिन्न पीडीएस (जनवितरण प्रणाली) दुकानों का निरीक्षण किया. उन्होंने सही मात्रा और समय पर राशन देने का निर्देश दिया.
डीसी ने सदर प्रखंड अंतर्गत मंडई कला हजारीबाग में प्रो अरशद रजा की जनवितरण प्रणाली की दुकान का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने पीडीएस दुकान के ऑनलाइन एवं वास्तविक स्टॉक की जांच की. साथ ही कार्डधारियों को मिलने वाले राशन की मात्रा, गुणवत्ता की जांच कर सही वजन एवं समय पर राशन देने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें :धनबाद: नाबालिग के साथ दुराचार का आरोपी रिहा
अन्न बांटने में पारदर्शिता पर जोर
राशन डीलर को पीडीएस सिस्टम की पारदर्शिता एवं निगरानी के लिए डीलर स्तर पर बनी सतर्कता समिति के सदस्यों के नाम दुकान के बाहर बड़े बोर्ड में मोबाइल नंबर सहित डिस्प्ले करने का निर्देश दिया. पीडीएस दुकान में कार्डधारियों की संख्या, जनवरी-फरवरी तक प्राप्त गेहूं, चावल, चीनी, नमक एवं वितरित राशन का स्टॉक के साथ मिलान किया.
इसे भी पढ़ें :धनबाद : निरसा की मां तारा रिफ्रैक्ट्रीज में छापा, अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त
[wpse_comments_template]