Search

हजारीबाग: DC ने की जिला समन्वय समिति की बैठक, दिये निर्देश

Hazaribagh: डीसी नैंसी सहाय ने गुरुवार को जिला समन्वय समिति की बैठक की. डीसी ने जिला समन्वय समिति की अध्यक्षता करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में डीसी विभागवार पदाधिकारियों से विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए. साथ ही पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये. DC ने कहा कि सप्ताह में दो दिन लगने वाले जनता दरबार में सभी प्रखंडों के आम जनमानस से जुड़ी समस्याओं के आवेदन आते हैं. उन आवेदनों को संबंधित विभाग और अंचल में हस्तांतरित किया जाता है. उन आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक निष्पादन कर सूचित करने की बात कही. डीसी ने बरसात की कमी से हुए किसानों को नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार की फसल राहत योजना में किसानों के पंजीकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही प्रत्येक विद्यालयों में जाति प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने वाले कार्य को गंभीरता से लेते हुए लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करने को कहा. बैठक में डीसी ने मनरेगा, श्रम, कृषि, स्वास्थ्य, जिला समाज कल्याण, पंचायती राज, आपूर्ति विभाग, लघु सिचाई, चिकित्सा, कल्याण, मत्स्य, जेएसएलपीस और पेयजल विभाग समेत अन्य विभाग की समीक्षा कर ससमय योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिले, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं पीएम आवास (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए अधूरे आवास को पूर्ण कराने में तेजी लाने का आदेश दिया. वहीं स्वीकृत आवासों के प्रथम किश्त के भुगतान पर विलंब नहीं करने की बात कही. साथ ही इस योजना पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने अंबेडकर आवास योजना के संबंध में बेहद जरूरतमंद लाभुकों की पहचान कर जिला में अनुशंसित करने का निर्देश दिया. डीसी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत और पेयजल को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में लगभग सभी विद्यालय चालू हो गए हैं. इस परिस्थिति में विद्यालय में बिजली, पानी और शौचालय पूर्णरूपेण क्रियाशील रहे, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी. डीसी ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सर्वजन पेंशन योजना की ओर से समाज के विभिन्न श्रेणी के लोगों को दी जा रही पेंशन योजनाओं के लाभुकों का सत्यापन करने के लिए अभियान चलाने व इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें– ट्विटर">https://lagatar.in/cm-hemant-hamara-abhiyan-ran-on-twitter-jmm-asked-should-the-election-commission-be-named-bjp-commission/">ट्विटर

पर चला #सीएम हेमंत हमारा अभिमान, JMM ने पूछा- चुनाव आयोग का नाम क्या भाजपा आयोग करना चाहिए?
डीसी ने आपूर्ति विभाग की ओर से टाटी झरिया, चुरचू और कटकमसांडी के खाद्यान्न के गोदाम को क्रियाशील कर अनाजों का भंडारण करने की बात कही. साथ ही चलकुशा में खाद्यान्न गोदाम की छत की जर्जर स्थिति पर छत मरम्मत के लिए प्राक्कलन रिपोर्ट बना कर समर्पित करने का निर्देश चलकुशा बीडीओ को दिया. बैठक में डीएफओ, बरही एसडीओ, सिविल सर्जन, जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ व अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– BIG">https://lagatar.in/big-breaking-hemant-soren-ineligible-to-contest-for-three-years-claims-saryu-rai/">BIG

BREAKING: सरयू राय का दावा, हेमंत सोरेन तीन साल तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp