Search

हजारीबाग: डीसी ने की जिला स्तरीय परामर्शदातृ समिति की बैठक, दिये निर्देश

Hazaribagh: डीसी नैंसी सहाय ने सोमवार को जिला स्तरीय परमर्शदातृ समिति की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, उपाध्यक्ष किशुन यादव, उप-विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, आरबीआई रांची से अमित विश्वकर्मा, जिले के सभी बैंक समन्वयक, जिला कृषि, मत्स्य, पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, डीडीएम नाबार्ड, जीएम डीआईसी, निदेशक आरएसईटीआई, एफएलसी और सीएफएल ने भाग लिया. बैठक में जिला प्रबंधक सुधाकर पांडेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम तिमाही के दौरान बैंकों की ओर से एसीपी के तहत 32%, एमएसएमई के तहत 52.85%, कृषि क्षेत्र मे 18.85% और कुल प्राथमिकता क्षेत्र में 30.52% की प्राप्ति वार्षिक एसीपी लक्ष्य के तहत प्राप्त किया. जिला सीडी रेसियो के तहत न्यूनतम 40% मानक लक्ष्य के विरुद्ध 39.61% की प्राप्ति किया, जिसके लिए सभी बैंकों को इसे निश्चित रूप से आगामी तिमाही में प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण मुहैया कराने के लिए सभी बैंकों को निर्देश दिया. जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता ने सभी बैंकों को दिए एसीपी लक्ष्य हासिल करने एवं ग्राहकों को बैंकों की ओर से पूर्ण सहयोग के लिए आग्रह किया. आरबीआई के आरबीआई रांची से अमित विश्वकर्मा ने भी विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण मुहैया कराने एवं एसीपी के लक्ष्य को प्रत्येक त्रैमासिक में सभी बैंक निश्चित रूप से प्राप्त करने के लिए सलाह एवं निर्देश दिया. हजारीबाग जिला पीएमईजीपी, एसएचजी, मुद्रा एवं विभिन्न सामाजिक सुरक्षा बीमा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंकों की सराहना की गई. साथ ही इस ओर निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले बैंकों को इस ओर संवेदनशीलता के साथ करने का निर्देश दिया. जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव ने बैंकों को केसीसी के तहत खेती, पशुपालन एवं मत्स्य क्षेत्र में ऋण मुहैया करने के लिए जोर देने को कहा साथ ही केसीसी के लिए प्राइवेट बैंकों को भी आगे आने की सलाह दी गई. इसे भी पढ़ें– दुमका">https://lagatar.in/dumka-give-ten-crores-to-ankitas-family-hazaribaghs-peace-on-fast-unto-death/">दुमका

: अंकिता के परिजनों को दस करोड़ दो, आमरण अनशन पर हजारीबाग का अमन
जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत प्राइवेट बैंकों की सहभागित कम है. उन्होंने कहा कि इस ओर तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि बैंकवार लक्ष्य की प्राप्ति हो सके. जिला परिषद उपाध्यक्ष ने सूखे के कारण कृषकों, मजदूरों का पलायन न हो उसके लिए छोटे-छोटे स्व-रोजगार के लिए मुद्रा एवं सरकार की ओर से प्रायोजित विभिन्न योजनाओं का लाभ कृषकों और मजदूरों को प्रदान करने के लिए बैंकों से आग्रह किया. महाप्रबंधक डीआईसी ने सभी बैंकों को पीएमईजीपी के तहत लक्ष्य प्राप्ति के लिए आग्रह किया. डीपीएम जेएसएलपीएस ने सभी बैंकों को उनके लिए निर्धारित तिथिवार क्रेडिट लिंकेज कैंप करने के लिए शाखावार सूची उपलब्ध कराया है. इसमें पूरा सहयोग कर लक्ष्य को 15 सितंबर तक प्राप्त करने के लिए आग्रह किया है. अग्रणी जिला प्रबन्धक ने आश्वासन दिया कि बैंकों की ओर से जिले के विकास के लिए सरकार की प्रायोजित विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. इसे भी पढ़ें– अंकिता">https://lagatar.in/dumka-protest-march-on-ankitas-death-demand-to-hang-accused-shahrukh/">अंकिता

की मौत पर दुमका में निकला विरोध मार्च, पुलिस से नोंकझोंक, आरोपी शाहरुख को फांसी देने की मांग
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp