बैठक में हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह भी थे मौजूद
Hazaribagh: रामनवमी को बेहतर समन्वय एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन हर उचित कदम उठा रहा है. विभिन्न समितियों के साथ बैठक कर हर पहलुओं पर चर्चा कर रहा है. इसी क्रम में 15 अप्रैल सोमवार को उपायुक्त नैंसी सहाय ने विभिन्न मस्जिदों के मौलाना-मौलवियों के साथ बैठक की. पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह के आवासीय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में मौलाना/मौलवियों ने पूर्व के अनुभव के आधार पर कई बिंदुओ पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने अपने सुझाव भी दिये. उन्होंने बेहतर समन्वय एवं सद्भाव के साथ प्रशासन व दूसरे समुदाय के लोगों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण वह सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी संपन्न कराने का भरोसा दिलाया. कहा कि अखाड़ा वार वॉलिंटियर्स को सक्रिय भूमिका के लिए जिम्मेदारी दी जाए. संवेदनशील जुलूस मार्गो में किसी भी प्रकार की अफरातफरी ना हो, इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाय. उपद्रवियों पर नियंत्रण के लिए शराब की दुकानें बंद करने सहित खुले बोतल में पेट्रोल की बिक्री पर भी रोक लगे.
इसे भी पढ़ें-पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम केस के आरोपी आर्किटेक्ट विनोद सिंह ने मांगी अग्रिम जमानत
दोनों पक्षों का सहयोग जरूरी : उपायुक्त
मौलाना-मौलवियों ने कहा कि अमन चैन बनी रहे, इसके हम पक्षधर हैं. दोनों समुदाय के बीच आपसी प्रेम व दोस्ताना माहौल कायम रहे. हजारीबाग का रामनवमी विश्व विख्यात है. बैठक में उपायुक्त नैंसी सहाय ने दोनों पक्षों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी संपन्न कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. मौके पर अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, डीएसओ सदर शैलेश कुमार, एसडीपीओ शिवाशिष कुमार, एसडीओ व अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-BREAKING : लैंड स्कैम केस में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने मांगी बेल
Leave a Reply