सभी विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाले खेल के लिए जाएंगे गुजरात
Hazaribagh : राज्य स्तरीय फेंसिंग चैंपियनशिप में पदक विजेताओं को डीसी नैंसी सहाय ने मंगलवार को डीसी ने सम्मानित किया. 15वीं झारखंड राज्य फेंसिंग चैंपियनशिप का आयोजन 13 से 15 अक्तूबर तक घाटोटांड़ में किया गया था. इस चैंपियनशिप में हजारीबाग जिला फेंसिंग संघ के 16 सदस्यीय टीम गई थी. इसमें 13 खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रांज पदक जीता था. सभी विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल के लिए गुजरात जाएंगे. इस चैंपियनशिप में रोशन कुमार भुइयां को गोल्ड, शशि उरांव को सिल्वर, सुशील कुमार और वाहिद को ब्रांज मेडल मिला. खिलाड़ियों को डीसी नैसी सहाय ने सम्मानित किया और शुभकामनाएं देते हुए मेहनत करते रहने की सलाह दी. अन्य खिलाड़ियों में आशु डी एक्का, सैंटी कुमार, सुनील कुमार, निखिल कुमार, ऋषि राज गुप्ता, कृष्णा कुमार, आदित्य कुमार, बिपुल कुमार और आयुष मुर्मू ने भी भाग लिया था.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : हेमंत सरकार में झारखंड के शहीदों को मिला पूरा सम्मान- रवींद्र नाथ महतो
आज की मेहनत, कल का भविष्य”
संघ की संरक्षक रूचि कुजूर ने अपने संदेश में खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आज की मेहनत कल का भविष्य बनाएगी. अध्यक्ष भैया मुरारी सिन्हा ने भी खिलाड़ियों को बधाई संदेश दिया. इस अवसर पर हजारीबाग जिला फेंसिंग संघ के महासचिव अनूप राजेश लकड़ा, कोच सिंगराय सुंडी, सहायक रविन्द्र कुमार, अविनाश कुमार, अभिभावक राजकुमार भुइयां, मयंक सिंह, राहुल कुमार महतो आदि मौजूद थे.
दूसरी खबर
भाषण से माहौल बिगाड़ने वाले युवक को जेल
Hazaribagh : हजारीबाग पेलावल थाना क्षेत्र स्थित माहौल बिगाड़ने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस की ओर से बताया गया कि कटकमसांडी स्थित गदोखर में सोमवार की रात दुर्गा पूजा के अवसर पर जागरण चल रहा था. इसी बीच युवक भड़काऊ भाषण देने लगा. उसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया. इस पर युवक मारपीट पर उतर आया. फिर स्थानीय मुखिया ने इसकी सूचना कटकमसांडी थाने को दी. मौके पर थाना प्रभारी पहुंचे और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में ग्रामीण डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर गए थे. युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस पर पूर्व में भी मामला दर्ज था और वह फरार चल रहा था.
इसे भी पढ़ें-गढ़वा : व्यवसायियों से लेवी वसूलने का आरोपी साथी के साथ गिरफ्तार
तीसरी खबर
चौपारण में हुई सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत, उपचालक घायल
Chouparan : चौपारण के दनुआ में सोमवार की देर रात हो हुई सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक पप्पू कुमार की मौत हो गई. वहीं उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बीती रात्रि 2.30 बजे धनबाद से कोयला लोड कर ट्रक यूपी 39 बीटी 6010 उत्तर प्रदेश जा रहा था. इस बीच ट्रक दनुआ के पास अनियंत्रित हो रेलिंग से टकराकर मकान की दीवार को क्षतिग्रस्त करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गए. चालक और उप चालक केबिन में दब गए. सूचना पर चौपारण थाना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर ट्रक में दबे चालक और उप चालक को घंटों मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाल कर चौपारण अस्पताल ले जाया गया. वहां ट्रक चालक पप्पू कुमार की मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना ट्रक मालिक को दी गई है. इधर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-
[wpse_comments_template]