Hazaribagh: डीसी नैंसी सहाय ने बुधवार को जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टॉक पंजी, स्टांप पंजी, ओपनिंग व क्लोजिंग रजिस्टर, चेस्ट, अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी की क्रियाशीलता, वज्रगृह सुरक्षा गार्ड व वज्रगृह की सुरक्षा के सुदृढ़ीकरण से संबंधित भवन प्रमंडल की ओर से निर्गत प्रमाण पत्रों की गहनता से जांच की. निरीक्षण के क्रम में डीसी कोषागार पदाधिकारी पंकज नारायण के कक्ष में पहुंच कर महत्वपूर्ण फाइलों की जांच की. उन्होंने बिल के भुगतान संबंधी संचिका, आउटसोर्सिंग वेतन भुगतान संबंधी फाइल, स्टॉक रजिस्टर और सर्विस बुक का निरीक्षण किया. बता दें कि कोषागार में संचिका, विभिन्न परीक्षाओं के प्रश्न पत्र एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे जाते हैं. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-is-continuously-attacking-pm-modi-said-today-pm-will-have-to-listen-to-the-public-gst-will-have-to-be-withdrawn/">राहुल
लगातार कर रहे पीएम मोदी पर हमले, आज कहा, पीएम को जनता की बात सुननी होगी, जीएसटी वापस लेना होगा DC ने इसे लेकर उन्होंने समय-समय पर सभी सुरक्षात्मक अवयवों जैसे-फायर सेफ्टी, सीसीटीवी और सुरक्षा गार्ड को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. उन्होंने स्ट्रांग रूम में लगे फायर सेफ्टी यंत्र की क्रियाशीलता को लेकर फायर ऑडिट कराने सहित फायर यंत्र के संचालन के लिए सुरक्षा प्रहरियों को पूर्ण प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया. कोषागार के वज्रगृह की दीवारों पर लगे सीलन की मरम्मत कराने के लिए उन्होंने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने अप्रचलित स्टांप, पुराने रिकार्ड एवं अन्य खराब पड़े सामग्रियों का प्रबंधन करने के लिए विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने को कहा. मौके पर कोषागार पदाधिकारी पंकज नारायण व कोषागार कार्यालय के कर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-grants-interim-bail-to-alt-news-co-founder-mohammad-zubair-orders-release/">सुप्रीम
कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को अंतरिम जमानत दी, रिहा करने का आदेश [wpse_comments_template]
हजारीबाग: DC ने जिला कोषागार कार्यालय का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

Leave a Comment