Hazaribagh: डीसी नैंसी सहाय ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया. इसमें डीसी आमजनों से मिलीं और उनकी फरियाद सुनी. साप्ताहिक जनता दरबार में लगभग तीन दर्जन से अधिक आवेदन आए. जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों की फरियाद सुन कर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/bjps-counterattack-on-congresss-attack-ravi-shankar-prasad-asked-rahul-gandhi-why-are-you-out-on-bail/">कांग्रेस
के वार पर भाजपा का पलटवार : रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से पूछा, बेल पर क्यों बाहर हैं… जनता दरबार में बीपीएल, धान का समर्थन मूल्य, एएनएम नियुक्ति, जमीन, पीएम आवास, अधिग्रहण, रोजगार, मनरेगा, भूमि, म्यूटेशन, रजिस्ट्री, राष्ट्रीय राजमार्ग का मुआवजा, पेंशन, भूमि अधिग्रहण, आवास और राशन की समस्याओं से संबंधित आवेदन आए. उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए DC ने निष्पादन के निर्देश दिए. डीसी ने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा. इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-called-the-modi-government-hitler-said-the-government-lies-that-there-is-no-unemployment-there-is-no-inflation/">राहुल
गांधी ने मोदी सरकार को हिटलर करार दिया, कहा, सरकार झूठ बोलती है कि बेरोजगारी नहीं है, महंगाई नहीं है, भाजपा ने देश बर्बाद कर दिया [wpse_comments_template]
हजारीबाग: डीसी ने सुनी जनता की फरियाद, निपटारे का दिया आदेश

Leave a Comment