Hazaribagh: डीसी नैंसी सहाय ने शुक्रवार को जनता दरबार में आमजनों से मिलीं. डीसी ने लोगों की समस्याएं सुनीं. साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए डीसी के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक आवेदन आए. जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के निराकरण की आस लिए आए लोगों की फरियाद को सुन कर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्यायसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें– Swiggy:">https://lagatar.in/swiggy-request-of-the-customer-that-do-not-send-muslim-delivery-boy-tmc-mp-mahua-moitra-said-a-police-case-should-be-registered/">Swiggy:
TMC सांसद महुआ मोइत्रा मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय न भेजें…वाले ग्राहक के अनुरोध पर बरसी, कहा, पुलिस में केस दर्ज हो जनता दरबार में बीपीएल, धान का समर्थन मूल्य, एएनएम नियुक्ति, जमीन, पीएम आवास, अधिग्रहण, रोजगार, मनरेगा, भूमि, म्यूटेशन, रजिस्ट्री, राष्ट्रीय राजमार्ग के मुआवजा, पेंशन, भूमि अधिग्रहण, आवास और राशन की समस्याओं से संबंधित आवेदन आए. डीसी ने उन आवेदनों को चिह्नित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए. इसे भी पढ़ें– मोटर">https://lagatar.in/changes-in-the-rules-of-motor-vehicles-act-2019-driving-license-can-be-renewed-in-5-years/">मोटर
वाहन अधिनियम 2019 के नियमों मे बदलाव, ड्राइविंग लाइसेंस 5 साल में करा सकेंगे रिन्यू [wpse_comments_template]
हजारीबाग: डीसी ने सुनी फरियादियों की पीड़ा, दिये निष्पादन के निर्देश

Leave a Comment